"मेरी जिंदगी बदल दी"- WWE को लेकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कही दिल छू लेने वाली बात (Exclusive)

WWE
WWE को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्या कहा?

WWE: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने WWE और कंपनी के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की जमकर तारीफ की है। मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स ने कहा कि कंपनी ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदली है और इसके लिए वो पूरी तरह से कंपनी के लिए वफादार भी रहेंगे।

साल 2013 में डेब्यू करने वाल ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2021 में रिलीज भी कर दिया गया था। इसके बाद भी स्ट्रोमैन ने हार नहीं मानी और उन्हें उम्मीद थी कि वो WWE में जरूर जाएंगे। पूर्व चैंपियन ने 2022 में एक बार फिर कंपनी में वापसी भी की।

Sportskeeda Hindi को दिए इंटरव्यू में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन से कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने वाले समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा -

"मेरे मन में कोई बुरी भावना नहीं है, क्योंकि मैं जानता हूं बिजनेस में कई बार ऐसे फैसले लेने होते हैं। मैंने जब कहा था कि मैं किसी और कंपनी के लिए रेसलिंग नहीं करूंगा, मैं उस बात के ऊपर खरा उतरा। इसी वजह से रिलीज किए जाने के बाद मैंने अपना कुछ शुरू किया, क्योंकि मैं इस कंपनी के प्रति काफी ज्यादा वफादार हूं। विंस मैकमैहन और WWE ने मेरी जिंदगी के लिए जो किया है मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को काफी कुछ दिया। मैं WWE के कारण काफी कुछ हासिल कर पाया और मुझे विश्व को घूमने का मौका भी मिला। यह मेरा घर है, मुझे यकीन था कि मैं इस धरती पर WWE सुपरस्टार बनने के लिए आया हूं।"

आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कंपनी में रहते हुए काफी सफलता हासिल की है। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इस समय वो इंजरी के कारण एक्शन से दूर चल रहे हैं। फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जब उनसे पूछा गया कि वो वापसी के बाद किन सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं, तो ब्रॉन ने पूरे रोस्टर को ही धमकी दे दी।

WWE में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने को लेकर Braun Strowman ने क्या कहा?

ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर का सबसे बड़ा मौका साल 2020 में आया था, जब WrestleMania 36 में वो पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। स्ट्रोमैन ने साल के सबसे बडे़ इवेंट में गोल्डबर्ग को शिकस्त देते हुए इतिहास रचा था। फैंस को जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में वो इस मैच का हिस्सा ही नहीं थे।

पहले WrestleMania में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच होने वाला था। कोविड के कारण रोमन ने ब्रेक लिया था और फिर स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था। स्ट्रोमैन ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो घर जा रहे थे तभी कंपनी का उन्हें कॉल आया था और उन्हें बताया गया था कि वो इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं। स्ट्रोमैन ने भी इस मौके को नहीं गंवाया और WrestleMania का हिस्सा बनते हुए इतिहास रचा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

WWE के हर प्रकार के एक्शन को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर आप प्रसारण देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now