WWE WrestleMania में मैच के लिए हर साल दिग्गज को परेशान करता है पूर्व चैंपियन, 39 साल के स्टार ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा 

Ujjaval
WWE WrestleMania के लिए क्या दिग्गज का होगा रिटर्न
WWE WrestleMania के लिए क्या दिग्गज का होगा रिटर्न

WrestleMania XL: WWE दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) सालों पहले रिटायर हो गए थे लेकिन उन्होंने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2018) में एक मैच के लिए वापसी की थी। इसके बाद माइकल्स दोबारा रिंग में नहीं आए हैं। केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने पहले भी इंटरव्यू में बताया है कि वो माइकल्स को हर साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में लड़ने के लिए कहते हैं। अब उन्होंने माइकल्स के WrestleMania XL का हिस्सा बनने की संभावना पर बात की है।

Fanatics Live Stream पर थोड़े समय पहले 39 साल के केविन ओवेंस ने बताया कि उन्होंने WrestleMania XL में शॉन माइकल्स को रिंग में वापसी करने के लिए कहा था। Hall of Famer शॉन माइकल्स ने दो महीनों तक केविन को जवाब नहीं दिया और फिर बताया कि उनके लिए सर्जरी के कारण अभी रिटर्न करना मुश्किल है। उन्होंने कहा,

"मैं हर साल शॉन माइकल्स को वापसी करने के लिए परेशान करता हूं। वो वापस नहीं आते। वो हर साल इस चीज़ के बारे में अच्छे से बात करते हैं। इस साल मैंने उन्होंने मैसेज किया लेकिन उन्होंने दो महीनों तक उसका जवाब नहीं दिया। बाद में उन्होंने मुझे जवाब दिया और कहा, 'मैं थोड़ा लेट हो गया हूं क्योंकि मैंने थोड़े समय पहले ही कंधे की सर्जरी कराई है। मुझे नहीं लगता कि यह (इन-रिंग) रिटर्न होने वाला है।' आपको दो महीने पहले ही मना कर देना चाहिए था।"
youtube-cover

WWE WrestleMania में पहले भी दिग्गज का सामना कर चुके हैं केविन ओवेंस

केविन ओवेंस की भले ही शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच की इच्छा पूरी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन इस बीच उन्होंने एक और दिग्गज का सामना WrestleMania में किया हुआ है। स्टोन कोल्ड का WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ 19 साल बाद उनका रिटर्न हुआ। उन्होंने केविन को नो होल्ड्स बार्ड मैच में हराया था। ओवेंस पहले ऑस्टिन का इन-रिंग रिटर्न कराने में सफल रहे हैं और ऐसे में फैंस जरूर चाहेंगे कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के कारण शॉन माइकल्स दोबारा रिंग में नज़र आए।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए WrestleMania के पिछले दोनों इवेंट काफी खास रहे हैं, क्योंकि उन्होंने नाईट 1 को हेडलाइन किया था। इस साल भी उनका बहुत बड़ा मैच होने वाला है और वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबले में नज़र आएंगे। लोगन पॉल अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now