WWE ने WrestleMania XL के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, Randy Orton समेत 3 बड़े स्टार्स ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में मचाएंगे बवाल 

WWE WrestleMania XL में रैंडी ऑर्टन के पास यूएस चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा
WWE WrestleMania XL में रैंडी ऑर्टन के पास यूएस चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा

WrestleMania XL: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) काफी समय से यूएस चैंपियन बने हुए हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) के करीब आने के साथ ही अटकलें लगाने लगे कि पॉल इस इवेंट में किसके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इस रहस्य से पर्दा उठ गया और बता दें, सोशल मीडिया स्टार WrestleMania XL में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत दो बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।

लोगन पॉल Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर अपने WWE करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद उन्होंने Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना पहला टाइटल डिफेंस किया था लेकिन इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था। इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड अभी भी जारी है। वहीं, लोगन ने Elimination Chamber 2024 में रैंडी ऑर्टन की हार का कारण बनकर उनके साथ दुश्मनी मोल ले ली थी।

बता दें, इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल ने निक एल्डिस से WrestleMania में चैलेंजर की मांग की थी। इसके बाद एपेक्स प्रिडटेर ने शो में ग्रेसन वॉलर को हराया था। जल्द ही, लोगन ने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन का बुरा हाल करना चाहा लेकिन केविन ओवेंस ने आकर उन्हें बचा लिया। इसी के बाद निक ने एरीना में आकर ऐलान किया कि लोगन को WrestleMania XL में ऑर्टन & ओवेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है।

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस vs लोगन पॉल मैच के अलावा WrestleMania XL के लिए दो और मैचों का ऐलान हुआ

WWE ने इस हफ्ते SmackDown में WrestleMania XL के लिए यूएस चैंपियनशिप मैच के अलावा भी दो बड़े मुकाबलों का ऐलान किया। बता दें, जे उसो ने इस हफ्ते Raw में अपने भाई जिमी उसो को शोज ऑफ शोज में मैच के लिए चैलेंज किया था। जिमी ने इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज जे का यह चैलेंज स्वीकार कर लिया और अब WWE ने भी इस मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में WrestleMania XL के लिए एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट का सिंगल्स मैच बुक किया गया

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now