WWE में Roman Reigns से हारने वाले रेसलर ने फ्यूचर प्लान का किया खुलासा, इस टाइटल को जीतकर रचेंगे इतिहास?

WWE
लोगन पॉल और रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Logan Paul reveals future plans: लोगन पॉल (Logan Paul) ने WWE में अपने काम से सबको इंप्रेस किया है और वो एक बार यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, SummerSlam 2024 में टाइटल हारने के बाद से सोशल मीडिया स्टार एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं और अब उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर अपडेट दिया है।

Ad

लोगन पॉल ने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2024 में एलए नाइट के खिलाफ लड़ा था। इसमें उन्होंने अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी और वह हार गए थे। लोगन हाल में IMPAULSIVE पॉडकास्ट के दौरान अपने भाई जेक पॉल के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जेक ने कहा कि अगर सोशल मीडिया स्टार WWE ज्वॉइन करते हैं तो वह लोगन के मैनेजर बनने को तैयार हैं। इस बात को सुनकर लोगन ने अपने प्लान का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि वह जेक को क्या हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। लोगन ने अपने भाई की गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया और कहा

"मैं बताऊं भाई, असली लक्ष्य है कि मैं WWE चैंपियन बन जाऊं, आप बॉक्सिंग चैंपियन बन जाएं और आपकी गर्लफ्रेंड जूटा लेरडम ओलंपिक गोल्ड जीत जाएं।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

आपको बता दें कि लोगन पॉल अपने करियर में रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में उन्हें हार मिली थी। हालांकि, वापसी के बाद वो इस टाइटल को जीतते हैं तो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच सकते हैं। पॉल के रिटर्न का इंतजार हर कोई कर रहा है।

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई जेक पॉल ने बॉक्सिंग दिग्गज माइक टायसन को दी मात

जेक पॉल ने हाल में बॉक्सिंग दिग्गज माइक टायसन के साथ मुकाबला लड़ा था। इसमें माइक जेक पॉल के हाथों हार गए थे। यह बात और है कि इसके बाद भी टायसन ने लोगन पॉल से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। माइक WWE हॉल ऑफ फेमर हैं और कंपनी के एटीट्यूड एरा में इनको रिंग में देखा गया था। यह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स के बीच WrestleMania XIV के बीच हुई स्टोरी के दौरान भी नजर आए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications