AJ Styles Returns to WWE Ring: पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने हाल ही में शानदार अंदाज में वापसी की। उन्होंने जापान में हुए लाइव इवेंट में नज़र आकर फैंस का दिल जीता। वो बड़े इवेंट में चैंपियनशिप मैच में 'आई क्विट' बोलने के बाद से अभी तक एक्शन से दूर थे लेकिन आखिर वो दोबारा रिंग में नज़र आए।
एजे स्टाइल्स ने कोडी रोड्स के खिलाफ Clash at the Castle 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। यह 'आई क्विट' मैच था और इसमें स्टाइल्स को शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में बड़ी हार के बाद वो एक्शन से पूरी तरह से दूर हो गए।
एजे स्टाइल्स ने बीच में जापान में हुए Pro Wrestling NOAH Destination में मैच लड़ा था। इस शो में उन्होंने नोमिची मराफुजी को हराया था। WWE रिंग में Clash the Castle में मिली हार के बाद आखिर उनकी वापसी हो गई। वो ओसाका, जापान में हुए SuperShow में नज़र आए, जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लिया।
एजे स्टाइल्स ने इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया और वो जीत के करीब भी आ गए थे। इसके बावजूद अंत में कोडी रोड्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने स्टाइल्स और नाकामुरा दोनों को हराते हुए जीत दर्ज की और अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। स्टाइल्स का चैंपियन बनने का सपना एक और बार चकनाचूर हो गया।
WWE दिग्गज रॉन सिमंस को एजे स्टाइल्स काफी पसंद हैं
2012 के Hall of Fame का हिस्सा रहे रॉन सिमंस ने Sportskeeda Wrestling के साथ एक इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स की तारीफ की थी। उन्होंने कहा,
"मैं पुराने जमाने का हूं और मेरे अंदर से यह चीज़ कभी नहीं हटने वाली है। इसी वजह से मुझे पुराना तरीका पसंद है। मुझे रेसलिंग से जुड़ी हर एक पुरानी चीज़ पसंद है क्योंकि मैं भी इसका हिस्सा रहा हूं। इसी वजह से मुझे स्टार्स को नई चीज़ों के साथ पुरानी चीज़ें मिक्स करते हुए देखना पसंद है। मुझे एजे स्टाइल्स को लड़ते हुए देखना पसंद है। आप समझ रहे हैं मेरा कहने का क्या मतलब है?"
आप नीचे इंटरव्यू देख सकते हैं: