WWE दिग्गज The Rock से सिर्फ एक ही शर्त पर लड़ने के लिए तैयार हैं पूर्व चैंपियन, हैरान करने वाला बयान आया सामने

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक से लड़ना चाहते हैं पूर्व चैंपियन
WWE दिग्गज द रॉक से लड़ना चाहते हैं पूर्व चैंपियन

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में WrestleMania XL में मैच लड़ते हुए रिंग में लंबे समय बाद वापसी की। उन्होंने दोबारा वापसी करके मैच लड़ने के भी संकेत दे दिए हैं। वो हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और हर कोई उनके खिलाफ लड़ना चाहेगा। इसी बीच पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने भी रॉक के खिलाफ संभावित मैच के लिए रुचि दिखाई है।

Ad

Sports Illustrated के जस्टिन बरासो से बात करते हुए एजे स्टाइल्स ने द रॉक के खिलाफ मैच की संभावना को लेकर बयान दिया। उन्होंने फाइनल बॉस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। इसी बीच कहा कि वो इस स्टोरीलाइन के लिए बेबीफेस बनना पसंद नहीं करेंगे। वो द रॉक को बेबीफेस के रूप में उनके सामने देखना चाहेंगे। उन्होंने हैरान करने वाली शर्त रखते हुए कहा,

"बिल्कुल, मुझे इसमें (द रॉक के खिलाफ मैच) रुचि है लेकिन यह तभी होगा, अगर द रॉक बेबीफेस टर्न लेते हैं। मुझे एक साधारण बुरा इंसान बनने में रुचि नहीं है। मैं इस चीज़ को एक अलग लेवल पर लेकर जाना चाहता हूं।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने वापसी के बाद हील टर्न ले लिया था

WWE Raw के Day 1 स्पेशल एपिसोड में द रॉक ने वापसी करके रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। Royal Rumble 2024 में कोडी रोड्स ने जीत दर्ज की और लगा कि वो रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। रोड्स ने लड़ने से इंकार किया और फिर द रॉक ने वापसी करके रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। फैंस इस बात से खुश नहीं थे कि कोडी को अपनी स्टोरी खत्म करने का मौका नहीं मिल रहा है। फैंस के विरोध को देखते हुए WWE ने प्लान में बदलाव किया।

कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को WrestleMania XL में मैच के लिए चैलेंज किया। ग्रेट वन ने अमेरिकन नाईटमेयर पर थप्पड़ जड़ते हुए हील टर्न ले लिया। रॉक ने ब्लडलाइन में कदम रखा और रोमन रेंस के साथ टीम बनाते हुए WrestleMania XL की नाईट 1 में मैच लड़ते हुए नज़र आए। इसमें उन्होंने रोमन के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया। रॉक ने रोड्स के खिलाफ मैच के संकेत दे दिए हैं। देखना होगा कि पीपल्स चैंपियन की वापसी कब होती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications