WWE रिंग में 12 बार के पूर्व चैंपियन की कभी नहीं होगी वापसी? रिपोर्ट में दुखद खुलासा

Ujjaval
WWE स्टार बिग ई शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगे (Photo: WWE.com)
WWE स्टार बिग ई शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगे (Photo: WWE.com)

Big E May Never Wrestle Again: WWE को लगता है कि 12 बार के पूर्व चैंपियन कभी भी रेसलिंग नहीं कर पाएंगे और इसी चीज को लेकर हालिया रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि बिग ई (Big E) हैं। कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी कि बिग ई के कॉन्ट्रैक्ट में चोटिल होने के कारण अधिक समय नहीं जोड़ा गया है। .

Ad

कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव नहीं होने का कारण यह है कि वो नॉन-रेसलिंग किरदार में नज़र आते हैं। वो कई बार पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनते हैं और अलग-अलग तरह से अपना योगदान देते हैं। Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि WWE को लगता है कि बिग ई मेडिकल तौर पर कभी क्लियर नहीं हो पाएंगे और इसी वजह से उनके कॉन्ट्रैक्ट में समय नहीं बढ़ाया गया है। चोटिल होने के दौरान भी उन्हें उतने ही पैसे मिल रहे हैं। यह बिग ई को रिंग में देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए दुखद खुलासा है।

Ad

WWE Raw में खास मौके पर बिग ई की अपीयरेंस ने चीजों को बदल दिया

Survivor Series WarGames 2024 के बाद WWE Raw के एपिसोड में बड़ा सैगमेंट हुआ था। इस शो में न्यू डे की 10वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन देखने को मिला था। यह दिन न्यू डे के लिए खास था और कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स ने सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। अचानक यहां बिग ई ने दखल दिया और न्यू डे के मैनेजर के तौर पर काम करने की बात कही। ज़ेवियर वुड्स ने इसी बीच बताया था कि बिग ई कभी भी लड़ने के लिए क्लियर नहीं होंगे। उन्होंने बिग ई की जमकर बेइज्जती की और इसी कारण वो निराश होकर चले गए।

इसी के साथ किंग्सटन और वुड्स का हील टर्न देखने को मिल गया। ज़ेवियर की तरह WWE को भी लगता है कि बिग ई कभी रेसलिंग नहीं कर पाएंगे। देखना होगा कि पूर्व WWE चैंपियन आगे क्या करते हैं। ऐसा लग रहा है कि बिग ई आने वाले समय में भी अपीयरेंस दे सकते हैं। वो यहां न्यू डे के स्टोरीलाइन में यह किरदार निभा सकते हैं। हाल ही में न्यू डे को तगड़ी बू मिली थी। बिग ई अगर भविष्य में लड़ने के लिए क्लियर हो जाते हैं, तो यह किसी करिश्मे से कम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications