Big E In-Ring Return Update: WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में लंबे समय के बाद रिंग में दिखाई दिए थे। वह यहां पर अपने न्यू डे मेंबर्स काेफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के साथ ग्रुप के दस साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा बनने आए थे। इससे उलट किंग्सटन और वुड्स ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। अब पूर्व WWE चैंपियन की रिंग में वापसी को लेकर रिपोर्ट में जो जानकारी आई है, वह फैंस को खुश कर देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस इस सैगमेंट के बाद जानना चाहते थे कि आखिरकार वो कब फिर से एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
Backstage Pass में हुए लाइव सवाल जवाब के दौरान Wrestlevotes ने बताया कि 1001 दिन पहले आखिरी बार मैच लड़ने वाले बिग ई कब रिंग में वापस आ सकते हैं। उनका कहना था कि वह इस जानकारी को लेकर पक्के नहीं हैं लेकिन जैसे वह सैगमेंट हुआ है, उसके आधार पर इस वापसी को जल्द ही देखा जा सकता है। उनका कहना था कि कंपनी इसको लेकर बेहद चुप है, जिसके चलते यह माना जा सकता है कि पूर्व न्यू डे मेंबर क्लियर होने के करीब हैं। वो रिंग में आकर फैंस को जल्द ही सरप्राइज दे सकते हैं। WrestleVotes ने कहा,
"उन्हें बिग ई के बारे में क्या सुनने को मिला है, उसको कंफर्म करना पड़ेगा। यह कोई नहीं जानता है कि वह क्लियर हैं या नहीं। उन्होंने इन चीजों को लेकर चुप्पी साध ली है, जिसके चलते मुझे यह लगता है कि वह क्लियर होने के करीब हैं। मैं इस चीज को रिपोर्ट नहीं कर सकता हूं। मैं इसको पक्के तरीके से नहीं कह सकता हूं। चीजें जिस तरह से हुई हैं, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं।"
WWE में दो साल पहले कैसे चोटिल हुए थे बिग ई?
11 मार्च 2022 को हुए WWE SmackDown के दौरान बिग ई और काेफी किंग्सटन ने शेमस और रिज हॉलैंड के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके दौरान रिज ने बिग ई पर रिंगसाइड बेली टू बेली सुपलेक्स हिट किया था। यह मूव जब हिट किया गया, तो उस समय पर पूर्व टैग टीम चैंपियन बड़ी बुरी तरह से गिरे थे और अपनी गर्दन को चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। बिग ई ने इसके बाद सर्जरी भी करवाई थी और वह तब से रिकवर कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद थी कि वह कभी नहीं वापसी करेंगे, लेकिन उन्होंने रिटर्न की उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है।