WWE को अलविदा कहने पर क्या पूर्व चैंपियन के रेसलिंग करियर का हो गया अंत? खुद दी जानकारी

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार ने दिया करियर को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार ने दिया करियर को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)

Bobby Lashley Provides Update Wrestling Career: पूर्व WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पिछले कुछ समय में काफी चर्चा का विषय बने हैं। उनका WWE के साथ कुछ समय पहले कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और इसी के साथ उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। बॉबी के कई सारे फैंस उनके भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं और इसी चीज़ की जानकारी अब ऑल माइटी ने दी है।

बॉबी लैश्ले ने कुछ समय पहले एक खास तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने अपनी अलग-अलग चैंपियनशिप के साथ फोटो का कोलाज पोस्ट किया। इसमें लैश्ले WWE चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल बेल्ट, TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप और ECW टाइटल के साथ नज़र आ रहे हैं। बॉबी लैश्ले ने यहां कैप्शन द्वारा अपने रेसलिंग करियर से जुड़ा अपडेट दिया।

कुछ समय पहले लैश्ले ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बॉक्सिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं और जल्द ही एक मैच का हिस्सा बनेंगे। इसी वजह से कई फैंस को लगा था कि शायद लैश्ले के रेसलिंग करियर का अंत हो गया है लेकिन अब लैश्ले ने खुद ही बता दिया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन द्वारा संकेत दिए कि रेसलिंग में उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा,

"सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।"

आप नीचे बॉबी लैश्ले की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

बॉबी लैश्ले के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग तरह के अपडेट सामने आ रहे थे। इसी बीच 16 अगस्त 2024 को उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और कंपनी की वेबसाइट पर उन्हें एक्टिव रोस्टर से हटाकर एलुमनाई सेक्शन में डाल दिया गया। इसने लैश्ले के WWE से जाने की खबर पर पूरी तरह से मुहर लगा दी।

पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले बॉक्सिंग में क्यों आजमाना चाहते हैं किस्मत?

बॉबी लैश्ले पिछले महीने WWE को अलविदा कहने के बाद The Laboratory With Plaz शो का हिस्सा बने थे। इसी बीच उन्होंने बताया था कि वो अलग-अलग चीज़ों में हाथ आजमाना चाहते हैं और कहा कि वो बॉक्सिंग मैच लड़ने वाले हैं। उन्होंने बताया,

"मैं मुश्किल चीज़ें करने के लिए हमेशा खुद को आगे करता हूं। मैं हर दिन अपना लक्ष्य तय करता हूं। मैं कहां तक खुद को पुश कर सकता हूं। मैं मैराथन में दौड़ना चाहता हूं और इसे भी जल्द ट्राय करूंगा। मैं जु-जूत्सु में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। मैं बॉक्सिंग मैच लड़ने वाला हूं और हम इस बारे में बात कर चुके हैं। मैं लास वेगास में किसी से बॉक्सिंग मैच लड़ने वाला हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications