WWE दिग्गज ने 4 महीनों बाद धमाकेदार अंदाज में किया इन-रिंग रिटर्न, मौजूदा चैंपियन पर बेईमानी से दर्ज की जीत

bobby lashley returns 4 months
पूर्व WWE चैंपियन ने 4 महीनों बाद की रिंग में वापसी

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) एक्शन में नज़र आए, जिनका सामना ऐसे सुपरस्टार से हुआ जिन्होंने करीब 4 महीनों बाद रिंग में वापसी की है। मिस्टीरियो की भिड़ंत नॉन-टाइटल मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से हुई जिसमें हील रेसलर विजयी रहे।

लैश्ले ने इससे पहले आखिरी मैच इसी साल मई महीने के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा था, जहां उन्हें सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स के हाथों हार मिली थी। दोनों दिग्गज रेसलर्स का मैच जबरदस्त रहा, जिसमें मिस्टीरियो को लैश्ले की ताकत के आगे संघर्ष करते देखा गया।

मौजूदा यूएस चैंपियन ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन लैश्ले के सामने उनकी एक ना चली। यहां तक कि लैश्ले ने 619 मूव को भी जबरदस्त तरीके से काउंटर किया था। एक समय पर मिस्टीरियो 619 लगाने के बाद स्प्लैश की तैयारी कर रहे थे, लेकिन रिंग साइड पर LWO और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के ब्रॉल के कारण उनका ध्यान भटक गया। इसी मौके का फायदा उठाकर लैश्ले ने मौजूदा यूएस चैंपियन को पिन करने में सफलता पाई।

WWE Fastlane 2023 में Rey Mysterio और Santos Escobar को मिल सकता फैन फेवरेट टैग टीम पार्टनर

WWE Fastlane 2023 के लिए LWO vs बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स 6-मैन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इस मैच में दिक्कत ये है कि LWO के पास एक मेंबर की कमी है। हाल ही में संकेत दिए गए थे कि कार्लिटो को सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो का टैग टीम पार्टनर बनाया जा सकता है।

ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि कार्लिटो कई महीनों पहले कंपनी के साथ नई डील साइन कर चुके हैं और अब आखिरकार उनकी वापसी करवाई जा सकती है। कार्लिटो वही सुपरस्टार हैं, जिन्होंने Backlash में LWO के बचाव में धमाकेदार वापसी करते हुए द जजमेंट डे मेंबर्स को पीटा था।

Fastlane 2023 के लिए पहले ही कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, जिनमें सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और कोडी रोड्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। वहीं कार्लिटो का वापस आना इस प्रीमियम लाइव इवेंट को अधिक यादगार बना रहा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now