WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) है और इसके लिए उत्साह काफी ज्यादा है, क्योंकि कंपनी के सबसे बड़े फेस जॉन सीना (John Cena) 5 महीने बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं। यह रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद उनका पहला मुकाबला होने वाला है।
Fastlane 2023 में जॉन सीना के अलावा कोडी रोड्स, जिमी उसो, सोलो सिकोआ, जे उसो, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा, फिन बैलर, इयो स्काई, एलए नाइट, रे मिस्टीरियो, शार्लेट फ्लेयर, बॉबी लैश्ले, रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार, ओस्का, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में नज़र आने वाले हैं और उम्मीद की जा सकती है यह प्रीमियम लाइव इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहेगा।
WWE Fastlane 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
Fastlane 2023 का आयोजन 7 अक्टूबर को होने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट इंडियानापोलिस, इंडियाना के गेनब्रिज फील्डहाउस से लाइव आने वाला है।
WWE Fastlane 2023 को भारत में कब, कहां, कैसे और किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?
WWE के दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह Fastlane 2023 भी भारत में लाइव आने वाला है। भारतीय फैंस रविवार 8 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से इस प्रीमियम लाइव इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इस शो को फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इसे लाइव देख सकते हैं। फैंस इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 HD और तेलुगु-तमिल में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर Fastlane 2023 को देख सकते हैं।
इसके अलावा ऑन-लाइन फैंस इसे सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। साथ ही WWE Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स आपको Sportskeeda Hindi पर भी मिलेगी।
WWE Fastlane 2023 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
1- सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs शिंस्के नाकामुरा - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
2 - इयो स्काई (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का - विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
3- जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर (चैंपियन) vs कोडी रोड्स और जे उसो - अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
4- जॉन सीना और एलए नाइट vs द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और जिमी उसो) - टैग टीम मैच
5- LWO (रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार और जैक्विन विल्डे/क्रूज़ डेल टोरो) vs बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) - सिक्स मैन टैग टीम मैच