WWE Fan Praises Maryse: पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) की पत्नी मरीस (Maryse) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। मरीस पूर्व डीवाज़ चैंपियन हैं और उन्होंने WWE में काफी सालों तक काम किया है। फुल-टाइम इन-रिंग एक्शन से रिटायर होने के बावजूद वो पिछले कुछ सालों में मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बनी हैं। मरीस की खूबसूरती की सभी बात करते हैं। हाल ही में उनका 42वां जन्मदिन था और उस समय भी फैंस ने उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दी थी।
मरीस ने थोड़े समय पहले ही अपनी एक शानदार फोटो पोस्ट की। इसमें वो शानदर पोशाक में नज़र आ रही हैं। ब्लैक और वाइट रंग की इस ड्रेस में वो खूबसूरत लग रही हैं और फैंस ने उनकी कमेंट में तारीफ की। 42 साल की होने के बावजूद वो अपनी फिटनेस पर साफ तौर पर ध्यान दे रही होंगी।
आप नीचे मरीस की पोस्ट देख सकते हैं:
एक फैन ने मरीस की इस पोस्ट पर खास कमेंट किया। उन्होंने मरीस की तारीफ की और बताया कि इतने सालों के बावजूद भी वो पहले जैसी दिखती हैं। इसी बीच उन्होंने मरीस की उम्र नहीं बढ़ने का जिक्र किया और उनकी हील्स और फिटनेस की भी जमकर तारीफ की। फैन ने कमेंट करते हुए कहा,
"आप अभी भी सालों पहले की तरह खूबसूरत हैं। ऐसा महसूस होता है कि आपकी उम्र नहीं बढ़ रही है और आपका चेहरा भी पहले जैसा ही है। आप अच्छे शेप में हैं और आपकी हील्स शानदार हैं।"
आप नीचे फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

क्या WWE स्टार द मिज़ की पत्नी मरीस Royal Rumble में आ सकती हैं?
2018 में पहली बार विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला था। इसके बाद से हर साल इस मुकाबले का आयोजन किया जाता है। टोरी विल्सन, कैली कैली, लीटा, ट्रिश स्ट्रैटस, मिशेल मैक्कूल समेत कई सारी पूर्व विमेंस स्टार्स अब तक इस शानदार मुकाबले में अपनी अपीयरेंस दे चुकी हैं। हालांकि, अभी तक मरीस ने Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं लिया है। अब विमेंस रंबल मैच के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और मरीस चाहे, तो इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं।