WWE सुपरस्टार CM Punk ने 3 बेस्ट मैचों को लेकर खोला राज, जानिए किसे पहले नंबर पर रखा 

WWE
WWE सुपरस्टार सीएम पंक की बड़ी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

CM Punk Top Three Matches OFf His Career: पिछले साल नवंबर में सीएम पंक (CM Punk) ने WWE में धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंका दिया था। तब से अभी तक उन्होंने अच्छा काम किया है। इस साल ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी तगड़ी रही। दोनों ने खूब वाहवाही लूटी। पंक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। WWE में भी वो लंबे समय से काम कर रहे हैं। हाल ही में द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अपने करियर के तीन बेस्ट मैचों के बारे में बात की।

इस साल की शुरूआत में हुए मेंस Royal Rumble मैच के दौरान सीएम पंक को चोट लग गई थी। वो इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए। ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि उनकी वजह से पंक चोटिल हुए हैं। वहां से दोनों की असली राइवलरी की शुरूआत हुई। पंक इंजरी के कारण एक्शन से बाहर रहे लेकिन उन्होंने रिंग में आकर शानदार बिल्डअप किया। खैर पंक ने इस बार अपनी उपस्थिति No Contest Wrestling पॉडकास्ट में दर्ज कराई। उन्होंने अपने करियर के तीन बेस्ट मैचों को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि नंबर एक चुनना आसान है। जॉन सीना के साथ टीवी पर मेरा मुकाबला (25 फरवरी, 2013 को Raw में)। हम उस समय WrestleMania 29 की तरफ बढ़ रहे थे। ये सबसे बेस्ट था क्योंकि मैं मुकाबले के दौरान बीमार था। WrestleMania 29 में मेरा मुकाबला द अंडरटेकर के साथ था। वो भी मेरा अच्छा मैच रहा। इसके अलावा SummerSlam 2013 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ मुकाबला भी जबरदस्त रहा था।

youtube-cover

WWE Bad Blood 2024 में सीएम पंंक को मिली जीत

हाल ही में WWE Bad Blood 2024 का आयोजन हुआ था। वहां पर सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया। अंत में पंक ने जीत हासिल की। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने बताया कि वो अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहेंगे। उन्होंने ये नहीं बताया कि कब वापसी करेंगे। उनकी वापसी को लेकर आगे जाकर कुछ ना कुछ बड़ा अपडेट सामने आएगा। वहीं ड्रू मैकइंटायर भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में नज़र नहीं आए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications