CM Punk: WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी के बाद सीएम पंक (CM Punk) सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में शानदार प्रोमो कट किया था, लेकिन अब उनके स्मैकडाउन (SmackDown) के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
SmackDown का अगला शो ब्रूकलिन में होने वाला है, जिसके लिए PWinsider ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि CM Punk ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में नहीं आएंगे। यहां तक कि उन्हें अभी तक किसी ब्रांड के ऑफिशियल रोस्टर का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया:
"इस हफ्ते SmackDown में सीएम पंक के लिए कोई प्लान नहीं बनाया गया है। उन्हें अभी तक किसी रोस्टर का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है।"
सीएम पंक के अलावा रैंडी ऑर्टन ने भी Survivor Series 2023 में वापसी की थी। उनके SmackDown में अपीयरेंस का ऐलान किया जा चुका है। आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में द वाइपर ने सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को मात दी थी।
Dutch Mantell के अनुसार CM Punk की WWE में वापसी से AEW पर असर पड़ेगा
Story Time with Dutch Mantell पॉडकास्ट पर हाल ही में WWE दिग्गज डच मेंटल ने इस बात पर चर्चा की थी कि CM Punk के WWE में आने से AEW पर कैसा असर पड़ेगा। मेंटल के अनुसार पंक की वापसी के बाद दोनों कंपनियों की व्यूअरशिप में अंतर बढ़ता चला जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी लोग जानने के इच्छुक होंगे कि WWE में पंक को कैसे बुक किया जाता है।
डच मेंटल के अनुसार AEW, पंक को सही तरीके से बुक नहीं कर पाई थी। उन्होंने कहा:
"मुझे लगता है कि व्यूअरशिप में काफी अंतर आने वाला है क्योंकि अधिकांश फैंस जानने के इच्छुक होंगे कि आखिर सीएम पंक को WWE में कैसी स्टोरीलाइन दी जाती है, क्योंकि वो AEW में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। वहां उनका काम चर्चा योग्य नहीं था। ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या दुनिया का सबसे बड़ा प्रमोशन पंक के इतिहास को बीच में लेकर आता है या नहीं।"