Randy Orton: WWE में दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस की वापसी से प्रोग्रामिंग बहुत ही रोचक हो गई है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने लंबे समय बाद वापसी की और इस बीच वो एक्शन में दिखाई दिए। रैंडी ऑर्टन ने मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का शिकस्त दी।
रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw की शुरुआत की और जब वो प्रोमो दे रहे थे तभी जजमेंट डे की रिया रिप्ली ने उनके सैगमेंट में दखल दिया था। इस बीच जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया, लेकिन जल्द ही वाइपर ने पलटवार किया। उन्होंने जेडी पर RKO लगाया और इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो को मैच के लिए चैलेंज भी किया।
Raw के अंत में हुए इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने वाइपर को टक्कर देने का पूरा प्रयास किया। मैच के दौरान Randy Orton ने अपने सिग्नेचर पावरस्लैम और DDT मूव को लगाया। मैच में जेडी मैकडॉना का दखल देखने को मिला, जिनके पर रैंडी ने जबरदस्त डीडीटी मूव भी लगायाा। इस बीच डॉमिनिक ने मौके का फायदा उठाना चाहा और रैंडी पर 619 मूव लगाया। वो जब स्प्लैश देने गए, तभी रैंडी ने इससे खुद को बचाया और डॉमिनिक पर जबरदस्त RKO लगा दिया।
रैंडी ऑर्टन ने फिर मौजूदा चैंपियन को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि WWE Raw में रैंडी ऑर्टन का 567 दिन बाद यह पहला मैच था। Raw में इससे पहले रैंडी का आखिरी मैच 9 मई 2022 को हुआ था। यहां रैंडी ऑर्टन ने मैट रिडल के साथ टीम बनाकर एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड को हराया था।
WWE Raw में वापसी के बाद Randy Orton ने The Bloodline को दी बड़ी चेतावनी
रैंडी ऑर्टन ने शो की शुरुआत करते हुए WarGames मैच के बारे में बात की। रैंडी ने कहा कि वो कभी भी WarGames मैच का हिस्सा नहीं बने थे इसलिए यह उनकी वापसी की सबसे बढ़िया जगह थी। वाइपर ने कहा कि वो ब्लडलाइन के हमले को भूले नहीं हैं। रोमन रेंस और उनके साथियों के कारण उनके डेढ़ साल बर्बाद हुए हैं। वो हर एक मेंबर से अपना बदला लेकर रहेंगे।
Randy Orton के बयान से साफ है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद इन दोनों दिग्गजों की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble में मैच देखने को मिल जाए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।