पूर्व WWE चैंपियन CM Punk ने The Rock, Roman Reigns और Cody Rhodes का मजाक उड़ाते हुए चौंकाया, सोशल मीडिया पर किया दिलचस्प पोस्ट 

WWE सुपरस्टार्स सीएम पंक, रोमन रेंस और द रॉक
WWE सुपरस्टार्स सीएम पंक, रोमन रेंस और द रॉक

CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) चोटिल होने के बावजूद सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक साथ कई स्टोरी पोस्ट करते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का मजाक उड़ाया। बता दें, पंक रेसलमेनिया (WrestleMania) XL प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद थे।

Ad
Ad

बेस्ट इन द वर्ल्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई पैनल मेंबर्स में से एक थे और उनके साथ माइकल कोल, बिग ई, पैट मैकेफी भी पैनल का हिस्सा थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पंक ने मजाक में कहा था कि वो कोडी रोड्स को द रॉक को पंच जड़ते हुए देखना चाहते हैं। पंक ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में एजे ली, अपने डॉग लैरी और सर्जरी से जुड़ी फोटो समेत कई तस्वीरें पोस्ट की।

सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी
सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी

इनमें से तीन इंस्टाग्राम स्टोरी काफी खास थी। इन स्टोरी में द रॉक & रोमन रेंस, कोडी रोड्स और खोली कार्दशियन नज़र आ रहे हैं। इन तीनों स्टोरी के जरिए सीएम पंक ने एक से ज्यादा रॉयल रेसलिंग फैमिली होने की बात कही। देखा जाए तो पंक ने द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स को कार्दशियन फैमिली से जोड़कर एक तरह से उनका मजाक उड़ाया है।

Ad

WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre ने CM Punk को लेकर की बात

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक को चोटिल किया था और उन्हें इस चीज़ का गर्व भी है। उन्होंने Royal Rumble 2024 के बाद हुए Raw में पंक पर हमला करके उनके खिलाफ संभावित रूप से मैच भी सेटअप किया था। The West Sport को दिए इंटरव्यू में ड्रू ने कहा,

"मेरे लिए सबकुछ सच्चाई और कैरेक्टर पर आधारित है क्योंकि अगर यह मुझे रियल लग रहा है तो दूसरों को भी ऐसा ही लगेगा और आपको यह महसूस होगा। जब मैं युवा था तो मेरा पंक के साथ मनमुटाव था। मैंने जो चीज़ें भी कहीं, वो सभी सच थी। मैंने वहां जाकर उनसे कहा, मैं कई बार इंजरी से जूझ चुका हूं। इस वजह से मुझसे कई खास पल छीन लिए गए थे। मैं यह समझ सकता हूं।"

बता दें, सीएम पंक की वजह से WWE को अपने WrestleMania प्लान में बड़े बदलाव करने पड़े। यह देखना रोचक होगा कि उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में कितना वक्त लगने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications