जॉन सीना (John Cena) ने WWE में कई सालों तक फेस के रूप में काम किया और पिछले कुछ सालों से वो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। जॉन सीना ने कई यंग टैलेंट्स को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की। हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने After the Bell पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया औऱ कई रेसलर्स को उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दिया। एजे स्टाइल्स ने इस लिस्ट में जॉन सीना को भी शामिल किया। यह भी पढ़ें:WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, जॉन सीना की हुई बेइज्जती, चैंपियनशिप मुकाबलों के नतीजे लीक?WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयानसाल 2016 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की राइवलरी बहुत शानदार रही थी। एजे स्टाइल्स ने उस समय मेन रोस्टर में कदम रखा था और उन्हें पहले ही प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन सीना मिल गए थे। जॉन सीना के साथ फाइट करने के बाद एजे स्टाइल्स को जबरदस्त सफलता मिली। इस इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा, यह भी पढ़ें:WWE Summerslam 2021 में जॉन सीना के साथ संभावित मैच को लेकर Roman Reigns ने पहली बार बहुत बड़ा बयान दियानए टैलेंट्स को मदद करना एक तरह का जॉब होता है। मुझे पुराने रेसलर्स से इस बिजनेस में बहुत मदद मिली। जैरी लिन, क्रिस्टोफर डेनियल्स और जॉन सीना से मुझे बहुत फायदा हुआ।मुझे पता है कि इस लिस्ट में सीना का नाम देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन मैंने जॉन सीना से बहुत कुछ सीखा। मेरे करियर में जॉन सीना का रोल बहुत बड़ा रहा और सफलता का श्रेय उन्हें भी देना चाहता हूं। मैंने जो सीखा वो ही चीजें मैं आगे लोगों को सिखाता हूं। ओमोस की इस समय काफी मदद कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ओमोस आने वाले समय में बड़े सुपरस्टार बनेंगे।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बहुत ही बुरा हाल, मेन इवेंट में चैंपियन को किया गया 'अधमरा'एजे स्टाइल्स और ओमोस के पास इस समय Raw टैग टीम चैंपियनशिप हैं और दोनों अच्छा काम कर रहे हैं। एजे स्टाइल्स की वजह से ओमोस को काफी फायदा WWE रिंग में मिल रहा है। A PHENOMENAL new @AfterTheBellWWE is available NOW!@AJStylesOrg joins @VicJosephWWE & Me to chat returning to the road, video games & MORE!#AfterTheBell pic.twitter.com/vJR14lPOCa— Corey Graves (@WWEGraves) June 18, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!