पूर्व WWE चैंपियन ने भारत में John Cena का सामना करने में नहीं दिखाई दिलचस्पी, ऐतिहासिक मैच में जीत के लिए लगाई दहाड़

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Jinder Mahal: जॉन सीना (John Cena) 8 सितंबर, 2023 को Superstar Spectacle में WWE इंडिया में डेब्यू करेंगे। उनका वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ने का कार्यक्रम है, दोनों का मुकाबला इम्पीरियम के लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) और जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) से होगा।

Ad

खैर फैंस को इस मैच के अलावा कुछ अन्य बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। अनडिस्प्यटूेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को भी लाइन में रखा जाएगा क्योंकि मौजूदा टाइटलधारक केविन ओवेंस और सैमी जेन का मुकाबला इंडस शेर के साथ होगा।

न्यूज 18 के साथ जिंदर महल के हालिया इंटरव्यू में एक दिलचस्प सवाल था जिसका उन्होंने साहसिक जवाब दिया। जबकि अधिकांश सुपरस्टार द चैंपियन के साथ रिंग में उतरना सम्मान की बात मानते हैं, महल ने दावा किया कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात वीर महान और सांगा को टैग टीम चैंपियन बनने में मदद करना है।

मुझे टैग टीम चैंपियन बनने के लिए इंडस शेर पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। यह मेरा नंबर एक लक्ष्य है। अगर जॉन सीना, अगर वह चुनौती देना चाहते हैं, तो जो भी हो, हम देखेंगे। लेकिन मेरा मुख्य ध्यान इंडस शेर को टैग टीम चैंपियन बनाने पर होगा।
Ad
मुझे लगता है कि भारत में होने और टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलने का अवसर जीवन में एक बार मिलने वाला है। मैंने पहले भी जॉन सीना के साथ मैच लड़े हैं। वह अविश्वसनीय हैं। और जिनके साथ भी मैच होना है वह रात शानदार होने वाली है। फैंस और वहां मौजूद क्राउड के साथ यह एक खास अनुभव होने वाला है और इतिहास रचने वाला है। लेकिन मुझे लगता है कि अभी टैग टीम चैंपियनशिप मैच पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, लेकिन कुछ भी संभव है।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Superstar Spectacle में इंडस शेर की जीत होगी?

वैसे वीर महान और सांगा को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को हराना बहुत मुश्किल होगा। दोनों चैंपियंस के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। अगर वीर और सांगा जीत हासिल करेंगे तो फिर ये उनके लिए गौरव का पल होगा। शायद इसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। अब देखना होगा कि कंपनी ने क्या प्लान बनाया है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications