WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि फिलहाल उनका रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो अभी रिटायर भी होते हैं तो WWE अधिकारी उन्हें अगले 10-20 सालों तक उन्हें बैकस्टेज रोल में देखने के भी इच्छुक हैं।
जिगलर साल 2004 से ही कंपनी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और मेन रोस्टर में काफी सफलता प्राप्त की। Dayton 24/7 को दिए इंटरव्यू में जिगलर से सवाल पूछा गया कि अभी वो कितने सालों तक WWE में खुद को इन रिंग परफॉर्मर के रूप में देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण रोमन रेंस के मैच से Elimination Chamber मैच की शर्त को क्यों नहीं जोड़ा गया
जवाब देते हुए पूर्व WWE चैंपियन ने कहा, "मैं यहां किसी भी चीज के लिए तैयार हूं। वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिले या टैग टीम मैच, मैं शो के सबसे पहले मैच का हिस्सा बन सकता हूं और शायद शो में सबसे अच्छा परफॉरमेंस देने वाले सुपरस्टार्स में से भी एक हो सकता हूं। WWE मुझे अगले 10 या 20 साल तक अपने साथ जोड़े रखने की इच्छुक है, जहां मुझे कोई बैकस्टेज रोल दिया जाएगा। अभी मैं 2025 तक इन रिंग परफॉरमर बने रहना चाहता हूं, उससे आगे के बारे में मैं बाद में प्लान बनाऊंगा।"
डॉल्फ जिगलर ने ये भी कहा कि उनकी किस्मत अच्छी रही है कि ज्यादा मौकों पर उन्हें चोट के कारण बाहर नहीं बैठना पड़ा है। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा कि अपने करियर में वो 2 गंभीर चोटों का शिकार बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी
WWE में पिछले कुछ सालों में डॉल्फ जिगलर का प्रदर्शन कैसा रहा
पिछले कुछ सालों से डॉल्फ जिगलर WWE में एक टैग टीम सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करते दिखाई दिए हैं। इस दौरान वो ड्रू मैकइंटायर और रॉबर्ट रूड जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ टीम बना चुके हैं। वो रूड के साथ मिलकर मौजूदा SmackDown टैग टीम चैंपियन हैं।
इस दौरान ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग जैसे नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ सिंगल्स स्टोरीलाइंस में भी शामिल रहे। इसके अलावा जिगलर को अपने साथी रेसलर्स को पुश दिलाने में भी महारत हासिल है।
ये भी पढ़ें: 4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल ने WWE में बुरी तरह हराया हुआ है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।