4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल ने WWE में बुरी तरह हराया हुआ है

जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन
जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन

साल 2010 में जब जिंदर महल (Jinder Mahal) ने अपना WWE डेब्यू किया, तब ये सोच पाना भी मुश्किल था कि वो कभी वर्ल्ड चैंपियन बन भी पाएंगे या नहीं। क्योंकि उस समय ना तो उनकी फ़िजिक अच्छी थी और बाकी कसर 3MB की असफलता ने पूरी कर दी, जिसके मेंबर्स को अक्सर कॉमेडी सैगमेंट्स का हिस्सा बनते देखा जाता था।

2014 में उन्होंने WWE छोड़ी और उसके 2 साल बाद गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर वापसी की। उनकी फ़िजिक को देख कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अब महल को बड़ा पुश मिलेगा। आखिरकार उन्हें साल 2017 में जाकर बड़ा पुश मिला और वर्ल्ड चैंपियन भी बने।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जिंदर महल अपने करियर में कभी नहीं हरा पाए

दुर्भाग्यवश वो अपने करियर में निरंतर चोटों से जूझते रहे हैं, इसलिए पिछले 2-3 सालों में वो WWE में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें जिंदर महल ने WWE में हराया हुआ है।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

ब्रॉन स्ट्रोमैन को जिंदर महल के हाथों हार मिली

youtube-cover

साल 2018 के अप्रैल महीने में जिंदर महल WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने और कुछ ही दिन बाद उसे हार भी गए। अगले कुछ हफ्तों तक वो यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रहे और जुलाई के महीने में उनकी दुश्मनी ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवेंस से शुरू हुई।

इस दौरान द मॉन्स्टर अमंग मेन और महल के बीच कई सिंगल्स और टैग टीम मैच लड़े गए। हालांकि इस स्टोरीलाइन का असली फोकस स्ट्रोमैन vs ओवेंस स्टोरीलाइन पर था। इसलिए इस बीच लड़े गए महल vs स्ट्रोमैन सिंगल्स मैचों में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का दखल देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

दोनों मैचों में केविन के दखल के कारण महल विजयी रहे। आपको बता दें कि स्ट्रोमैन Wrestlemania 36 में गोल्डबर्ग जैसे महान प्रो रेसलर को हराकर अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जैक स्वैगर/जेक हेगर

youtube-cover

जैक स्वैगर साल 2016 में WWE का साथ छोड़ चुके हैं, जहां वो 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बने, लेकिन 2019 में AEW के साथ जुड़ चुके हैं, जहां उन्हें जेक हेगर के नाम से जाना जाता है। 2016 में वापसी के बाद स्वैगर ही जिंदर महल के सबसे पहले दुश्मनों में से एक रहे।

इस दौरान दोनों के बीच कई मैच हुए, जिनमें अधिकतर मुकाबलों में स्वैगर विजयी रहे। लेकिन 12 सितंबर, 2016 के Raw एपिसोड में भारतीय मूल के सुपरस्टार ने क्लीन तरीके से जीत दर्ज कर अपना बदला पूरा किया।

एजे स्टाइल्स

youtube-cover

साल 2017 के शुरुआती महीनों में जिंदर महल को बड़े पुश के लिए तैयार किया जा रहा था। उसी साल मई के महीने में WWE के इंग्लैंड टूर पर हुए लाइव इवेंट्स में महल को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का हिस्सा बनाया गया। हालांकि मेन शो के मैचों में उन्हें लगातार हार मिल रही थी।

Backlash 2017 में महल के चैंपियन बनने से पिछले SmackDown एपिसोड में उनकी भिड़ंत 2 बार के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से हुई। मैच में द सिंह ब्रदर्स के अलावा उस समय के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवेंस का दखल भी देखा गया, जिन्होंने महल को जीतने में मदद की थी।

रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन का नाम भला कैसे याद ना रखा जाए, क्योंकि Backlash 2017 में ऑर्टन को हराकर ही तो जिंदर महल ने WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। उसी साल Money in The Bank पीपीवी और Battleground पीपीवी में महल ने द वाइपर को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

Battleground 2017 के 'Punjabi Prison' मैच में द ग्रेट खली ने भी जिंदर महल की मदद करने के लिए वापसी की, जिसमें वो सफल भी रहे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now