WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी एक-एक दिन पर पास आता जा रहा है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों की पुष्टि कर दी गई है। इन्हीं में से एक है रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच, जिसमें उन्हें अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा।The field for the #SmackDown Elimination Chamber Match at #WWEChamber is set! https://t.co/a9Q9NkA5K3— WWE (@WWE) February 13, 2021स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने रेंस के सामने अगले पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में एलिमिनेशन चैंबर मैच होने की शर्त रखी। लेकिन पॉल हेमन (Paul Heyman) ने उसे ठुकराकर एलिमिनेशन चैंबर क्वालिफ़िकेशन मैच का आयडिया दिया।ये भी पढ़ें: Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेअब पीपीवी के ही दिन 6 सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ा जाएगा, जिसके विजेता को चैंपियन के खिलाफ मैच मिलेगा। लेकिन अब सवाल है कि WWE ने रोमन रेंस के मैच में एलिमिनेशन चैंबर मैच की शर्त को क्यों नहीं जोड़ा। आइए जानते हैं इसके पीछे छुपे 4 बड़े कारणों के बारे में।ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खतरनाक लम्हेरोमन रेंस को चोट से बचाने के लिएइस बात से पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड वाकिफ है कि रोमन रेंस फिलहाल WWE के लिए सबसे बड़े फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं। WWE Summerslam 2020 में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी और पॉल हेमन का उनका एडवोकेट बनना, इन चीजों ने पिछले कई महीनों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।.@ScrapDaddyAP adds Jey @WWEUsos and @FightOwensFight to the #SmackDown Elimination Chamber Match at #WWEChamber! 👀@WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/slUJ5rrGtV— WWE (@WWE) February 13, 2021एलिमिनेशन चैंबर मैच में अक्सर जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग देखी जाती है, जिसमें सुपरस्टार्स एक-दूसरे को इधर से उधर खतरनाक तरीके से पटकते हैं। अगर रोमन उस मैच का हिस्सा बने होते तो उन्हें चोट लगने की संभावना बनी रहती और WWE इस समय ट्राइबल चीफ की चोट को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगेलेकिन ऐसा नहीं है कि फैंस की एलिमिनेशन चैंबर मैच को देखने की इच्छा अधूरी रह जाएगी।क्योंकि केविन ओवेंस, जे उसो, सैमी ज़ेन, किंग कॉर्बिन, सिजेरो और डेनियल ब्रायन के बीच एलिमिनेशन चैंबर होगा और, जिसके विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलेगा और साथ ही WWE चैंपियनशिप मैच से भी इस शर्त को जोड़ा गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।