WWE: WWE Elimination Chamber 2024 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) बड़े आकर्षण का केंद्र बने, जहां उनका सामना 5 अन्य टॉप सुपरस्टार्स से हुआ। उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) के साथ इस मैच की शुरुआत की और अंत तक रिंग में डटे रहे। उन्होंने अंत में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को पिन करते हुए यादगार जीत दर्ज की। अब ड्रू मैकइंटायर ने इस यादगार जीत पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
द स्कॉटिश साइकोपैथ ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है कि उन्होंने WrestleMania को बेकार बनने से बचाया है क्योंकि अब वो सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। उन्होंने चैंबर मैच में अपनी जीत की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा:
"WrestleMania का रखवाला।"
आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर के लिए ये जीत आसान नहीं रही क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने मैच के अंतिम क्षणों में उन्हें जोरदार RKO लगा दिया था। ऑर्टन मैच को फिनिश करने की तैयारी कर रहे थे तभी पहले से एलिमिनेट हो चुके लोगन पॉल ने ब्रास नकल्स का इस्तेमाल करते हुए द वाइपर को नॉकआउट पंच लगा दिया था। मैकइंटायर को पिन के लिए केवल ऑर्टन के ऊपर हाथ रखना पड़ा।
Drew Mcintyre अपने WWE करियर में पहले भी जीत चुके हैं Elimination Chamber मैच
ड्रू मैकइंटायर के WWE करियर में ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने Elimination Chamber मैच जीता है। उन्हें 2021 Elimination Chamber मैच में एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, कोफी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन और शेमस के खिलाफ अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
2021 में हुआ चैंबर मैच 31 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें मैकइंटायर ने 2 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने पहले जैफ हार्डी और अंत में एजे स्टाइल्स को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मगर उसी इवेंट में द मिज़ ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
खैर 2024 की बात करें तो अब Elimination Chamber मैच जीतने के बाद उन्हें WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिल गया है। रॉलिंस का टाइटल रन 270 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और फिलहाल मैकइंटायर के पास जैसा मोमेंटम है, उसे देखते हुए प्रतीत हो रहा है जैसे मेनिया में मैकइंटायर पहली बार लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं।