डब्लू डब्लू ई(WWE) रॉ का टूर इस रविवार को हर्शे में हुआ। रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच यहां पर शानदार मुकाबला देखने को मिला। लेकिन कुछ ही देर बाद इस मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। दरअसल मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन को घुटने की इंजरी हो गई। और देखने में ये लग रहा था कि ये काफी गंभीर चोट है। सबसे बुरी बात यहा रही कि वो मैच को खत्म नहीं कर पाए। रेफरी को मैच बीच में ही रोकना पड़ा था।
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोमन रेंस को रॉयल रंबल 2020 मैच नहीं जीतना चाहिए
पिछले कई हफ्तों से रैंडी और एजे के बीच फ्यूड चल रही है। उम्मीद ये की जा रही थी कि इन दोनों के बीच रॉयल रंबल में अब मुकाबला होगा। रैंडी ऑर्टन को बुरी चोट लगी है। इसके बारे में हालांकि अभी कुछ कहना बेकार होगा। बैकस्टेज ले जाते वक्त भी उन्हें सहारे की जरूरत पड़ी थी।
रैंडी ऑर्टन के चोट लगने से कंपनी को काफी नुकसान होगा। क्योंकि वो एक बड़े सुपरस्टार हैं। अगर ये बड़ी इंजरी होती है तो फिर वो एक्शन से भी बाहर हो जाएंगे। इस समय एजे स्टाइल्स के साथ उनकी शानदार स्टोरीलाइन चल रही है। ऐसे में ये झटका काफी नुकसानदायक होगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रैंडी ऑर्टन जल्द से जल्द सही हो जाएं।