AEW Dynamite में Jon Moxley हुए बुरी तरह चोटिल, चौंकाने वाले अंदाज में चैंपियनशिप हारने के बाद रिपोर्ट्स में हुआ अहम खुलासा

Ujjaval
AEW Dynamite में जॉन मोक्सली हुए चोटिल
AEW Dynamite में जॉन मोक्सली हुए चोटिल

Jon Moxley: AEW डायनामाइट (Dynamite) के खास Grand Slam एपिसोड का आयोजन किया गया था। इस शो के दौरान जॉन मोक्सली (Jon Moxley) अपने AEW इंटरनेशनल टाइटल को रे फीनिक्स (Rey Fenix) के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। हालांकि, मैच के दौरान मोक्सली बुरी तरह चोटिल हो गए और वो अपना टाइटल भी हार गए। अब जॉन को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

जॉन मोक्सली और रे फीनिक्स के मैच के दौरान एक खतरनाक स्पॉट आया। दरअसल, फीनिक्स ने जॉन पर पाइलड्राइवर लगाया और पूर्व WWE चैंपियन का सिर काफी जोर से मैट पर जाकर लगा। जॉन काफी खराब हालत में नज़र आ रहे थे और मैच के बाद मेडिकल स्टाफ ने आकर उन्हें चेक किया। हालांकि, वो पैरों पर चलकर बैकस्टेज जरूर चले गए।

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जॉन मोक्सली को इस बोच मूव के कारण कंकशन हुआ है। अभी तक यह चीज़ सामने नहीं आई है कि उनकी हालत कितनी खराब है। Fightful के शॉन रॉस सैप ने बताया कि डॉक सैम्पसन और जॉन मोक्सली की पत्नी रैने पकेट इस चीज़ से बिल्कुल खुश नज़र नहीं आए।

पूर्व WWE चैंपियन Jon Moxley को AEW Dynamite में लगी चोट पर अपडेट

प्रसिद्ध रेसलिंग जर्नलिस्ट ने मोक्सली के कंकशन को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व WWE सुपरस्टार मैच के दौरान सही मायने में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मोक्सली की हालत अभी पहले के मुकाबले ठीक है। आपको बता दें कि सिर्फ 17 दिन पहले ही जॉन ने AEW इंटरनेशनल टाइटल पर कब्जा किया था।

कुछ खबरों के अनुसार मैच का अंत प्लान के अनुसार नहीं हुआ है। इसका एक बड़ा प्रूफ AEW Dynamite में हुए मुकाबले के दौरान ही मिला था, जब रे के गलत तरीके से पाइलड्राइवर लगाने के बाद जॉन धराशाई हो गए थे और फिर लूचाडोर स्टार ने उन्हें पिन किया। यहां जॉन ने किकआउट नहीं किया और इसके बावजूद रेफरी ने तीन तक काउंट नहीं किया। काफी चांस हैं कि जॉन को सिर पर लगने के कारण कुछ ध्यान नहीं रहा होगा। बाद में फीनिक्स ने दूसरी बार यही मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now