पूर्व WWE चैंपियन ने 60 दिन बाद की शानदार वापसी, फेमस AEW स्टार को धमकाया

Ujjaval
AEW में पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी (Photo: allelitewrestling.com)
AEW में पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी (Photo: allelitewrestling.com)

Former WWE Champion Jon Moxley Makes AEW Return: AEW डायनामाइट (Dynamite) के हालिया एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। उनके आने की उम्मीद फैंस को नहीं थी और इसी वजह से जब वो आए, सभी हैरान रह गए। जॉन मोक्सली ने इसी बीच इन्वेशन के संकेत दिए और डार्बी एलिन को धमकी भरा मैसेज देते हुए बड़ा मैच टीज़ किया।

Ad

जॉन मोक्सली Forbidden Door शो में IWGP वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। 60 दिनों बाद आखिर मोक्सली ने AEW में वापसी की। Dynamite की शुरुआत में जॉन नए थीम सॉन्ग के साथ आए और रिंग में टोनी शैवोनी ने उनका इंटरव्यू लिया। इसी बीच जॉन ने कई चीज़ों को लेकर बात की और फिर डार्बी एलिन पर निशाना साधा। जॉन मोक्सली ने यहां डार्बी की बेइज्जती करते हुए उनसे मैच लड़ने की इच्छा जताई।

बाद में जॉन ने शैवोनी को बताया कि 'यह कंपनी अब उनकी नहीं है।' यह लाइन सुनकर फैंस समेत सभी चौंक गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जॉन यहां किसी तरह का इन्वेशन एंगल प्लान कर रहे हैं। यह चीज़ शायद शेन मैकमैहन के साथ मिलकर हो सकती है, जिनके AEW में डेब्यू की अफवाहें हैं

Ad

पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली का आखिरी मैच कब आया था?

पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली का All Elite Wrestling में आखिरी मैच Forbidden Door 2024 इवेंट में आया था। इसमें उन्होंने अपनी IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को तैत्सुया नाइटो के खिलाफ दांव पर लगाया था। दोनों ही स्टार्स के बीच यह मैच काफी अच्छा रहा था। इस मुकाबले में जॉन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उनकी बादशाहत का अंत देखने को मिल गया।

जॉन मोक्सली इसके बाद से एक ब्रेक पर थे और फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे थे। अब वो दोबारा AEW में वापस आ गए हैं। इसी वजह से देखना होगा कि वो क्या कुछ अलग करते हैं। फैंस उनके डार्बी एलिन के खिलाफ मैच का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। देखना होगा कि यह मैच कब तक होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications