पूर्व WWE चैंपियन ने Roman Reigns की तुलना The Undertaker और John Cena से करते हुए दिया बहुत बड़ा बयान, तारीफ में पढ़े कसीदे

kofi kingston praises roman reigns
पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और उनका मौजूदा टाइटल रन 1140 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। कई दिग्गज और टॉप रेसलर्स ने उनके काम और उपलब्धियों की तारीफ की है और अब इस लिस्ट में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) का भी नाम जुड़ गया है।

Ad

Toronto Sun को दिए एक हालिया इंटरव्यू में किंग्सटन ने Roman Reigns को इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक बताया। उन्होंने कहा:

"वो अब इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक बन चुके हैं। जब इतिहास की बात की जाएगी तो रोमन रेंस को द अंडरटेकर और जॉन सीना समेत टॉप रेसलर्स की लिस्ट में गिना जाएगा। द ब्लडलाइन की पूरी कहानी को फॉलो करना मजेदार अनुभव रहा है।"

कोफी किंग्सटन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"रोमन रेंस ने अपनी अलग विरासत कायम की है और उनका करियर एक अलग लेवल पर पहुंच चुका है। वो द शील्ड में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथी रहे, जहां उन्हें द बिग डॉग के रूप में प्रदर्शित किया जाता था। मुझे लगता है कि उन्होंने समय के साथ बिजनेस की अच्छी परख ली है और साथ ही खुद को भी बेहतर बनाया है। इस वजह से उन्हें इंडस्ट्री पर छाने का मौका मिल पाया।"
Ad

WWE SmackDown में Roman Reigns ने की थी धमाकेदार वापसी

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ vs एलए नाइट मैच हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच के अंतिम क्षणों में जिमी उसो ने नाइट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तभी जॉन सीना ने एंट्री लेकर जिमी को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया था।

मैच में नाइट को जीत मिली, लेकिन वो अभी ठीक से सेलिब्रेशन भी नहीं कर पाए थे तभी Roman Reigns की एंट्री हुई। उन्होंने जोरदार अंदाज में स्पीयर लगाकर एलए नाइट को धराशाई किया था। अब ऐसा लगता है जैसे Crown Jewel 2023 में रोमन vs नाइट मैच को बिल्ड किया जा रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि इस कहानी को आने वाले हफ्तों में किस तरीके से बिल्ड किया जाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications