WrestleMania में John Cena से तीसरी बार होगा पूर्व WWE चैंपियन का मैच? आया बहुत बड़ा बयान

Ujjaval
WWE स्टार मिज़ से होगा जॉन सीना का मैच? (Photo: WWE.com)
WWE स्टार मिज़ से होगा जॉन सीना का मैच? (Photo: WWE.com)

Miz Wants Face John Cena at WrestleMania: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के फेयरवेल टूर की शुरुआत जनवरी 2025 से होने वाली है। रेसलमेनिया (WrestleMania) में सीना का प्रदर्शन तगड़ा रहा है और अगले साल वो आखिरी बार इस इवेंट में लड़ते हुए नज़र आएंगे। कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जो अब तक WrestleMania 41 में जॉन से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Ad

कुछ ही ऐसे रेसलर्स हैं, जो सीना से दो या उससे ज्यादा बार WrestleMania में लड़ चुके हैं और मिज़ उनमें से हैं। अब पूर्व WWE चैंपियन ने सीना से तीसरी बार साल के सबसे बड़े शो में भिड़ने का मन बनाया है। The Rich Eisen Show पर थोड़े समय पहले द मिज़ नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने WrestleMania 41 को प्रमोट किया और जॉन सीना के रिटायरमेंट के बारे में बात की। वो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि जॉन सीना का अगले साल WrestleMania में किस स्टार से मैच होगा। इसी बीच मिज़ ने भी सीना से इस शो में लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा,

"अगर जॉन सीना ने कहा कि अंत हो गया, तो फिर हो गया। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि कौन उनके खिलाफ लड़ने वाला है। मैं इस लिस्ट में अपना नाम डाल रहा हूं। मैं अपना नाम जरूर डालूंगा।"

आप नीचे द मिज़ का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania में जॉन सीना और द मिज़ के बीच हुए मैचों पर नज़र

जॉन सीना और द मिज़ के बीच WWE में कई मैच हुए हैं और वो इसी बीच WrestleMania का भी हिस्सा रहे हैं। WrestleMania 27 के मेन इवेंट में द मिज़ ने बतौर WWE चैंपियन एंट्री की थी और उनका सामना जॉन सीना से हुआ था। इस मैच में रॉक के दखल एक चलते जॉन सीना को मिज़ के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

WrestleMania 33 में भी मिज़ और सीना आमने-सामने आए। इस बार वो मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे। जॉन सीना ने निकी बैला के साथ टीम बनाकर मिज़ और मरीस का सामना किया था। इस मैच में भले ही जॉन और बैला की जीत हुई थी। अब देखना होगा कि मिज़ को तीसरी बार सीना से WrestleMania में लड़ने का मौका मिलता है, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications