WWE हॉल ऑफ फेमर ने 17 साल बाद John Cena के साथ रीमैच किया टीज, सोशल मीडिया पर गुप्त संदेश देकर चौंकाया

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में कंपनी में अपनी वापसी की है। अब ऐसा लगता है कि 17 साल पहले के उनके प्रतिद्वंद्वी ने दोबारा मैच के लिए एक गुप्त संदेश भेजा था। वो दिग्गज रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) हैं।

रॉब वैन डैम ने WrestleMania 22 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता, जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वह 2006 में ECW वन नाइट स्टैंड में WWE चैंपियनशिप के लिए सीना को चुनौती देने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। उनके मुकाबले के दौरान, दो रेफरी नॉकआउट हो गए, जिससे ऐज को मौका मिल गया और उन्होंने चैंपियन पर रिंग के नीचे से आकर अटैक कर दिया था, इसकी वजह से रॉब को टाइटल जीतने में आसानी हुई।

हाल ही में, रॉब वैन डैम ने एक फैन की स्टोरी दोबारा पोस्ट की जिसमें उन्हें अपना MITB ब्रीफकेस दिखाते हुए देखा जा सकता है जबकि जॉन सीना अपनी WWE चैंपियनशिप पकड़े हुए हैं। उन्होंने शायद दोबारा मैच के लिए एक गुप्त संदेश भेजा है, क्योंकि कथित तौर पर द चैंप अगले दो महीनों के लिए स्टैमफोर्ड-आधारित प्रमोशन में वापस आ गए हैं।

रॉब वैन डैम की इंस्टाग्राम स्टोरी
रॉब वैन डैम की इंस्टाग्राम स्टोरी

डैम इंडिपेंडेंट सर्किट में सक्रिय है और 52 वर्ष का होने के बावजूद उनकी बुकिंग जारी है। उनका रेसलिंग को अलविदा कहने का अभी मन नहीं है। कुछ समय पहले 1 Of A Kind podcast पर डैम ने बताया कि वो क्यों रिटायरमेंट की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा,

मैं सोचता था कि मैं कुछ साल पहले रिटायरमेंट ले लूंगा। हालांकि मैंने इस बारे में कभी भी ज्यादा विचार नहीं किया। मुझे लगता है कि मैं सेमी- रिटायर हो गया हूं। अब मैं ज्यादा बुकिंग नहीं लूंगा। मुझे नहीं लगता है कि अब मैं ऐसा कभी कर पाऊंगा। परेशान क्यों होना? मैं शायद डोरी फंक जूनियर की तरह बन जाउंगा और कभी रिटायर नहीं हूंगा। मैं बुढ़ापे तक रेसलिंग जारी रखूंगा।

youtube-cover

क्या WWE रिंग में Rob Van Dam वापसी करेंगे?

डैम फ्यूचर में WWE में अपने अंतिम मैच के लिए वापसी भी कर सकते हैं। उन्हें साल 2021 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनका करियर बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने साल 1990 में अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने ECW में भी अच्छा काम किया था। कुछ महीने पहले वो WWE ड्राफ्ट में भी नज़र आए थे।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications