WWE दिग्गज ने 52 साल की उम्र में अपनी जबरदस्त बॉडी दिखाकर चौंकाया, तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे WOW

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Rob Van Dam: WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) ने ट्विटर पर नई पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी फिजिक दिखाई।

डैम वर्तमान में 52 वर्ष के हैं और अभी भी नियमित रूप से जिम जाते हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने हाल ही में AEW के लिए अपना पहला मैच लड़ा था और FTW वर्ल्ड हैवीवेट खिताब के लिए लड़े गए "FTW रूल्स" मैच में जैक पेरी द्वारा उन्हें पिन किया गया था।

उन्होंने कुछ समय पहले एक नया ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिजिक दिखाई। उनकी बॉडी का शेप बहुत ही जबरदस्त लग रहा है। उन्होंने लिखा,

मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो समर्थन के लिए मेरे पीछे थे।
WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम की फिजिक
WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम की फिजिक

वैसे इस उम्र में रॉब वैन डैम की खास बॉडी देखकर फैंस जरूर चौंक गए होंगे। उनकी बॉडी देखकर साफ पता चलता है कि वो बहुत मेहनत कर रहे हैं।

आपको बता दें डैम को साल 2021 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनका करियर बहुत लंबा रहा। साल 1990 में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने ECW में भी अच्छा काम किया था। कुछ समय पहले वो WWE ड्राफ्ट में भी नज़र आए थे। डैम अभी भी रिटायरमेंट के मूड में नहीं लग रहे हैं। ये बात वो कुछ इंटरव्यू में कह चुके हैं। सबसे अच्छी बात है कि उन्हें बुकिंग भी तगड़ी मिल रही है। फैंस अभी भी खास अंदाज में उन्हें चीयर करते हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम ने दिया था बड़ा बयान

पिछले महीने उन्होंने 1 Of A Kind podcast में अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा था,

मैं सोचता था कि मैं कुछ साल पहले रिटायरमेंट ले लूंगा। हालांकि मैंने इस बारे में कभी भी ज्यादा विचार नहीं किया। मुझे लगता है कि मैं सेमी- रिटायर हो गया हूं। अब मैं ज्यादा बुकिंग नहीं लूंगा। मुझे नहीं लगता है कि अब मैं ऐसा कभी कर पाऊंगा। परेशान क्यों होना? मैं शायद डोरी फंक जूनियर की तरह बन जाउंगा और कभी रिटायर नहीं हूंगा। मैं बुढ़ापे तक रेसलिंग जारी रखूंगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now