पूर्व WWE चैंपियन RVD हाल ही में Dropkick पॉडकास्ट पर गेस्ट के रूप में आए थे। कुछ समय पहले तक Impact Wrestling से जुड़े हुए थे लेकिन हाल ही में उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया है।
रॉब वैन डैम WWE में करीब एक दशक तक काम कर चुके हैं और हाल ही में उनसे ये सवाल भी पूछा गया था कि वो किसके हाथों WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन का नाम लिया था।
पूर्व WWE चैंपियन RVD ने रिटायरमेंट के बारे में बड़ी जानकारी दी
Dropkick पॉडकास्ट में RVD से अपने रिटायरमेंट प्लांस के संबंध में सवाल पूछा गया था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो कुछ साल पहले ही रिटायर होना चाहते थे लेकिन Impact Wrestling ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना जा सकता है
उन्होंने कहा, "हां मैंने रिटायर होने के बारे में सोचा था। ये मेरे लिए भी चौंकाने वाली बात है कि मैं अभी भी रेसलिंग कर रहा हूं। मैं कुछ साल पहले ही रिटायर हो जाना चाहता था लेकिन बाद में मैंने सोचा कि साल में 10-12 मैच कोई बुरी बात तो नहीं है। इसी कारण मैंने Impact के साथ डील साइन की थी लेकिन एकदम से स्थिति बदली और मैंने खुद को तय सीमा से 3 गुना ज्यादा मैच लड़ते हुए पाया।"
RVD ने आगे ये भी कहा कि वो अब किसी भी समय रिटायर होने का फैसला ले सकते हैं, क्योंकि अन्य प्रो रेसलर्स से उलट वो रिंग को ज्यादा मिस नहीं करने वाले हैं।
RVD अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "मैं किसी भी समय रिटायरमेंट ले सकता हूं। मैं रिंग से दूर रह सकता हूं, जैसा अधिकतर प्रो रेसलर्स नहीं कर पाते हैं। रिंग में मैच लड़ने के लिए अच्छा वर्कआउट करना पड़ता है, मैं अच्छी शेप में बना रहता हूं लेकिन सच्चाई यही है कि अगर मेरे बजाय युवा स्टार्स को टीवी टाइम दिया जाता है तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। वो रिंग में उतर कर अपना जौहर दिखाना चाहते हैं और फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें मौका क्यों ना दिया जाए।"
खैर RVD अब Impact Wrestling को छोड़ चुके हैं और रिटायरमेंट के संकेत देने के अलावा भविष्य में वो क्या बड़ा कदम उठाने वाले हैं इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह लेकर टॉप स्टार बन सकते हैं