भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को चुनौती दे दी। जिंदर महल ने कहा कि ब्रॉक लैसनर जब वापसी करेंगे तो वो उनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं। अभी तक महल और लैसनर के बीच वन ऑन वन मैच नहीं हुआ। साल 2017 में इनके बीच मैच होने वाला था लेकिन WWE ने अंतिम समय में प्लान बदल दिया।
WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान
साल 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। लैसनर के पास भी यूनिवर्सल चैंपियन उस समय थी। WWE Survivor Series में चैंपियन VS चैंपियन मैच इनके बीच होने वाला था लेकिन कंपनी ने प्लान बदल दिया। जिंदर महल को एजे स्टाइल्स ने हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। इसके बाद लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था।
Sportskeeda Wrestling को हाल ही में जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया। महल ने कहा कि वो अभी भी लैसनर के साथ मैच चाहते हैं। महल ने इस इंटरव्यू में लैसनर की जमकर तारीफ भी की।
मैं अभी भी ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहता हूं। मैं आगे के लिए इस मैच के सपने जरूर देख रहा हूं। मैं WWE चैंपियनशिप हार गया था और फिर ये मैच नहीं हुआ। मुझे विश्वास है कि एक ना एक दिन ये मैच जरूर होगा। WWE में ब्रॉक लैसनर की दोबारा वापसी मैं देखना चाहता हूं। वो बहुत ही शानदार WWE सुपरस्टार हैं। WWE यूनिवर्स भी चाहता है कि लैसनर और मेरा मैच हो। इस समय ये मैच नहीं हो सकता है लेकिन एक दिन जरूर होगा।
जिंदर महल और मैकइंटायर की राइवलरी इस समय शानदार चल रही है। ब्रॉक लैसनर भी पिछले एक साल से WWE में नजर नहीं आए है। पिछले साल मेगा इवेंट में मैकइंटायर ने लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था। लैसनर इस समय WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। फैंस भी अब लैसनर का इंतजार कर रहे हैं। इस साल के अंत में शायद लैसनर की वापसी WWE में हो सकती है। फिलहाल लैसनर की वापसी WWE में कब होगी इसके बारे में कंफर्म कोई भी जानकारी सामने नहीं आई।