पूर्व WWE डिवाज चैंपियन पेज(Paige) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) की बैकस्टेज तस्वीर को पोस्ट किया है। इस हफ्ते WWE ब्लू ब्रांड में ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच बैकस्टेज एरीया में बातचीत हुई। इस तस्वीर को पेज ने ट्विटर पर शेयर किया और अपनी वापसी को भी टीज किया है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानपेज ने WWE में वापसी के दिए संकेतदरअसल Elimination Chamber में होने ब्लू ब्रांड के चैंबर मैच का हिस्सा डेनियल ब्रायन भी है। इस मैच में जिसकी जीत होगी वो उसी दिन रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेगा। डेनियल ब्रायन ने ऐज से कहा कि वो पहले चैंबर मैच जीतेंगे और फिर रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। साथ ही उन्होंने ऐज से ये भी कहा कि इसके बाद वो उन्हें WrestleMania 37 के लिए पिक करें।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैWWE ने फॉक्स पर इस सैगमेंट की तस्वीर पोस्ट ट्विटर पर की थी और इसमें रिटायरमेंट कैप्शन लिखा था। साल 2018 में पेज ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था, उनकी नजर इस ट्वीट पर इस बार पड़ गई। पेज ने इस ट्वीट के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए है।🤞🏻 one day https://t.co/v50ejQSuyY— SARAYA (@RealPaigeWWE) February 20, 2021WWE टीवी में साल 2017 में पेज ने वापसी की थी और उनके साथ मैंडी रोज और सोन्या डेविल भी थीं। हील के रूप में इन तीनों ने जल्द से जल्द अपने आप को स्थापित कर दिया था। 26 दिसंबर 2017 को MSG में हुए एक शो में पेज को फिर से इंजरी आ गई थी और इस मैच को बीच में ही रोकर दिया गया था। WrestleMania 34 के बाद हुई Raw में पेज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारपेज का WWE करियर शानदार रहा है लेकिन उन्हें इंजरी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पेज की उम्र अभी काफी छोटी है और उनका WWE करियर काफी लंबा हो सकता था। फिलहाल पेज की वापसी कंफर्म नहीं है लेकिन उन्होंने दोबारा वापसी के संकेत दे दिए है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।