WWE में Seth Rollins और Paul Heyman के ग्रुप को ज्वाइन करने को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, Backlash 2025 के बाद मच सकता है बवाल

WWE
रिंग में खड़े तीन स्टार्स (Photo: WWE.com)

WWE Employee Predicted Big Things: WWE WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस का साथ दे रहे हैं। रॉलिंस और हेमन अब साथ काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते इनके साथ ब्रॉन ब्रेकर भी आ गए हैं। तीनों की तबाही देखने को मिल रही है। आगे जाकर इनके ग्रुप में कुछ और स्टार्स की एंट्री भी हो सकती है। पूर्व WWE फ्लोर मैनेजर टॉमी कार्लुची ने अब एक स्टार को लेकर भविष्यवाणी की है।

Ad

Behind The Turnbuckle: The Last Word पॉडकास्ट पर इस बार टॉमी कार्लुची गेस्ट बनकर आए। उन्होंने कहा कि WWE Backlash 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने के बाद अपने पति रॉलिंस के ग्रुप में बैकी लिंच शामिल हो जाएंगी। कार्लुची के अनुसार,

मुझे लगता है कि WWE द्वारा इस तरफ जरूर ध्यान दिया जाए। मुझे लगता है कि विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद बैकी गुट में शामिल हो जाएंगी। मैं ये भी कहूंगा कि इनका ग्रुप काफी बढ़ने वाला है। कितने लोग होंगे मुझे नहीं पता है।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में सैथ रॉलिंस के ग्रुप ने मचाया बवाल

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर ने मिलकर रोमन रेंस और सीएम पंक की धज्जियां उड़ाई। ब्रेकर ने रेंस को दो स्पीयर लगाए और पंक को एक लगाया। अंत में रिंग में रॉलिंस ने दो स्टॉम्प पंक और रेंस के ऊपर लगाए। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में भी रॉलिंस और ब्रेकर ने बवाल मचाया। मेन इवेंट में ब्रेकर का मैच सैमी जेन के साथ हुआ। ब्रेकर ने सैमी को चार स्पीयर लगा दिए। सैथ ने भी सैमी को स्टॉम्प लगाया।

बैकी लिंच ने भी बवाल मचाया हुआ है। उन्होंने मेगा इवेंट में वापसी की और लायरा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इसके बाद दोनों को Raw में हार का सामना करना पड़ा। बैकी ने लायरा के ऊपर हील टर्न लिया। दोनों के बीच WWE Backlash 2025 में चैंपियनशिप मैच होने वाला है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications