WWE में Bron Breakker की मौजूदा बुकिंग को देखकर भड़का दिग्गज, कंपनी पर लगाए आरोप

WWE
रिंग में सुपरस्टार्स (Photo: WWE.com)

Legend Blasts WWE Creative: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) इस समय पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के साथ काम कर रहे हैं। WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में उन्होंने तबाही मचाई। ब्रेकर ने रेंस और पंक को जबरदस्त स्पीयर दिया। WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने अब ब्रेक की बुकिंग पर सवाल खड़े किए हैं।

Ad

WWE WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड थी। ब्रेकर को अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। इसके बाद Raw के एपिसोड में ब्रेकर ने अचानकन आकर रोमन रेंस को स्पीयर दिया। उन्होंने पंक को भी धराशाई कर दिया। ब्रेकर की वजह से रॉलिंस और हेमन को मजबूती मिल गई है।

खैर इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। Sportskeeda Wrestling Legion of Raw में विंस रूसो ने इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा,

ये क्लियर है कि ब्रॉन ब्रेकर हीटर हैं। एडम पीयर्स ने उन्हें रिंगसाइड पर क्यों रखा? आपको अपनी जगह चुननी थी। सभी को पता था कि ब्रेकर मैच में जरूर दखल देंगे। ब्रेकर को बैकस्टेज होना चाहिए था। उन्हें बाद में आना चाहिए था, जिससे और ज्यादा गर्माहट होती। यहां पर एक अच्छी स्टोरी बनाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की गई।

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

SummerSlam 2025 में एक बड़े मैच की अब उम्मीद जताई जा रही है। इस हफ्ते Raw में आकर सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर चेयर से हमला किया। SummerSlam में रॉलिंस और ब्रेकर का मुकाबला पंक और रोमन के साथ हो सकता है। इस मुकाबले की पूरी संभावनाएं बन रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में भी ये बात सामने आई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications