Raw में WWE के फेमस रेसलर के बच्चे को रोते हुए देखकर दिग्गज का टूटा दिल, टाइटल मैच में हार के बाद दिखा था अनोखा नजारा

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को आया मजा
WWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को आया मजा

Chad Gable: WWE Raw में चैड गेबल (Chad Gable) की बेटी को रोते हुए देखकर पूर्व हेड राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) काफी परेशान दिखे।

गेबल ने Raw के मेन इवेंट में गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। एक बार फिर गेबल ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। अंत में एक लंबी और कठिन लड़ाई के बाद वह हार गए।

Sportskeeda Wrestling's Legion of RAW में रूसो ने रिंगसाइड में गेबल के परिवार के बारे में विस्तार से बात की। पूर्व WWE लेखक ने उल्लेख किया कि मास्टर गेबल की बेटी मैच के अंत में रो रही थी, शायद यह मानते हुए कि यह सब वास्तविक था और उसके पिता वास्तव में हार गए थे।

यह मेरा सवाल है। उनके पास रिंगसाइड पर परिवार है। सुंदर, सुंदर बच्चे। लेकिन फिर भाई, हमें अंत में उनकी छोटी लड़की के रोने का दृश्य मिलता है क्योंकि वह हार गए थे। मैं इस पर विचार कर रहा हूं और मैं ऐसा करना चाहता था इसे बाहर फेंक दो। यदि आप रेसलिंग व्यवसाय में हैं और आपके बच्चे हैं, तो आप उन्हें किस उम्र में स्मार्ट बनाते हैं? और क्या आपको उन्हें स्मार्ट बनाना चाहिए? मैं उस बेचारी, छोटी लड़की को देख रहा हूं और यह देखकर मेरा दिल टूट रहा है। जाहिर है, वह सोचती है कि उसके पिता अभी खो गए हैं।

youtube-cover

WWE Raw के मेन इवेंट में हुए मैच की हुई तारीफ

इसी बातचीत के दौरान, विंस रूसो ने उल्लेख किया कि दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार मैच दिया। उन्होंने यह भी कहा कि WWE यूनिवर्स ने इस मुकाबले में काफी निवेश किया था।

दोनों लोगों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की। इसके बारे में कोई सवाल नहीं है। लोग मैच में थे। हम लगातार कह रहे हैं, हमने वास्तव में नहीं सोचा था कि गेबल आगे निकल जाएंगे। उन्हें लगता है कि अगर गेबल गुंथर को एक शानदार मैच देते हैं , लेकिन जीत नहीं पाए, इससे गेबल खत्म हो जाएंगे। मुझे ऐसा नहीं लगता, भाई।

एक बात तो तय है कि गेबल को आगे जाकर कंपनी द्वारा तगड़ा पुश जरूर दिया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। गुंथर को भी उन्होंने कड़ी चुनौती दी।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications