WWE SummerSlam 2024 के लिए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के प्रतिद्वंदी का नाम आया सामने, कंपनी से निकाले गए स्टार ने किया खुलासा?

WWE
जानिए WWE सुपरस्टार को लेकर क्या बयान सामने आया? (Photo: WWE.com)

WWE Should Book Cody Rhodes vs Randy Orton SummerSlam: WWE SmackDown में मौजूदा समय में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की फ्यूड द ब्लडलाइन से चल रही है। सवाल उठ रहा है कि SummerSlam 2024 में कोडी का प्रतिद्वंदी कौन होगा। पूर्व WWE होस्ट मैट कैंप (Matt Camp) ने कहा है कि SummerSlam में कोडी को सोलो सिकोआ ने चुनौती नहीं देनी चाहिए।

Ad

The Wrestling Matt पॉडकास्ट पर मैट कैंप ने कोडी रोड्स के फ्यूचर को लेकर बात की। WWE से रिलीज किए गए मैट ने कहा कि वो रोड्स को द ब्लडलाइन के मौजूदा लीडर के खिलाफ मुकाबला करते हुए नहीं देखना चाहते हैं। मैट ने कहा कि SummerSlam 2024 में कोडी को रैंडी ऑर्टन के साथ मुकाबला करना चाहिए। कैंप के अनुसार,

मैं SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स का मैच नहीं देखना चाहूंगा। मैं चाहूंगा कि कोडी और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हो। मुझे लगता है कि ये पैसा है। अगर सही तरह से किया जाए तो पूरी चैंपियनशिप पिक्चर के लिए यही वह शॉट है जिसकी जरूरत है।

youtube-cover
Ad

मैट कैंप हमेशा रैंडी ऑर्टन के समर्थन में रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो ऑर्टन को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। वैसे कई फैंस ऑर्टन और कोडी के बीच राइवलरी देखना चाहते हैं। दोनों ने साथ में पहले बहुत काम किया है। अब कोडी भी टॉप के सुपरस्टार बन चुके हैं।

WWE Money in the Bank 2024 में होगा बहुत बड़ा मुकाबला

रैंडी ऑर्टन कई बार कोडी रोड्स के खिलाफ जाने के संकेत दे चुके हैं। Money in the Bank में वो कोडी के खिलाफ टर्न ले सकते हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में द ब्लडलाइन का मुकाबला कोडी, ऑर्टन और केविन ओवेंस के साथ होगा। कंपनी ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।

WWE Clash at the Castle 2024 में जब कोडी को बचाने रैंडी आए थे तो उन्होंने उनके टाइटल को घूरकर देखा था। उनकी शानदार तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद से दोनों की राइवलरी के कयास ज्यादा लगने लग गए हैं। खैर Money in the Bank का इंतजार फैंस अब कर रहे हैं। वहां पर ब्लडलाइन के मैच में काफी बवाल देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications