WWE ने Money in the Bank के लिए The Bloodline के बड़े मैच का किया ऐलान, छह रेसलर्स मचाएंगे धमाल, पुरानी दुश्मनी का होगा अंत?

WWE सुपरस्टार्स के बीच चल रही लड़ाई का होगा अंत (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार्स के बीच चल रही लड़ाई का होगा अंत? (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes, Randy Orton, Kevin Owens vs Bloodline Match Announced: WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) के लिए एक सिक्स मैन टैग टीम मैच की घोषणा करके फैंस को खुशी से भर दिया है। इस मैच का हिस्सा बनने वाले छह रेसलर्स मिलकर धमाल मचाएंगे।

Ad

WWE ने बताया कि रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का मुकाबला द ब्लडलाइन से होगा। इन सभी रेसलर्स के बीच में स्टोरी काफी समय से चल रही है। इसके चलते इसमें लगभग सभी रेसलर्स के बीच में मुकाबला भी हो चुका है। अब यह सभी एक साथ मिलकर एक ही मैच में धमाल करेंगे।

कोडी रोड्स पर सोलो सिकोआ और द ब्लडलाइन ने Clash at the Castle में हमला किया था। इसको बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस आए थे। यही स्थिति हालिया SmackDown एपिसोड में भी जारी रही जहां सोलो सिकोआ के साथ हो रहे मेन इवेंट मैच में कोडी रोड्स पर टामा टोंगा और टोंगा लोआ ने हमला किया था। इस दौरान भी केविन और रैंडी ही उन्हें बचाने आए थे।

Ad

इसके बाद जैकब फाटू ने डेब्यू करके केविन, रैंडी और कोडी की पिटाई करते हुए हालत खराब कर दी थी। वह इस मैच के लिए दिखाए गए ग्राफजिक का हिस्सा हैं लेकिन वह इस मैच का भी हिस्सा होंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि इस समय ब्लडलाइन में चार मेंबर्स हैं। यह देखना होगा कि क्या इससे इन सबके बीच चली आ रही पुरानी दुश्मनी का अंत हो जाएगा, या नहीं।

WWE ने SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ के लिए बड़ा मैच किया है तैयार

Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर ने हाल में यह खुलासा किया था कि WWE कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच एक सिंगल्स मैच SummerSlam 2024 में बुक करने का प्लान कर रही है। कंपनी द्वारा Money in the Bank के लिए की गई हालिया घोषणा से ऐसा होने की संभावना बढ़ गई है। यह दोनों इस स्टोरी को बेहद अच्छी तरह से भी निभा पाएंगे, जो बेहद खास बात है। फैंस जरूर रोड्स को नए हेड ऑफ द टेबल के खिलाफ देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications