"पुरानी टीम के कारण मिला फेम" - पूर्व WWE Superstar ने The Shield की सफलता को लेकर दिया बड़ा बयान

the shield wwe
द शील्ड को लेकर पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान

WWE: द शील्ड (The Shield) ने नवंबर 2012 में मेन रोस्टर पर कदम रखा था। टीम के मेंबर्स, रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WWE में खूब सफलता हासिल की। वहीं डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) को ज्यादा सफलता AEW में जाने के बाद मिली है। अब पूर्व आईसी चैंपियन वेड बैरेट (Wade Barret) ने द शील्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Even Stronger पॉडकास्ट पर वेड बैरेट ने पहले The Nexus की लिगेसी के बारे में बात की। उन्होंने SummerSlam 2010 के बिल्ड-अप को याद किया, जहां टीम WWE का सामना द नेक्सस से हुआ था। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में इस टीम ने ना केवल जॉन सीना बल्कि विंस मैकमैहन को भी अपना निशाना बनाया था।

उन्होंने कहा:

"अपने डेब्यू पर इतनी बड़ी छाप छोड़ना बहुत यादगार रहा। एक युवा और उभरते हुए सुपरस्टार के रूप में शायद किसी को इससे अच्छा डेब्यू नहीं मिल सकता था। मुझे लगता है कि उससे कंपनी को एहसास हुआ होगा कि युवा स्टार्स का एक डॉमिनेंट ग्रुप बनाकर कुछ दिलचस्प कहानी रची जा सकती है।"

पूर्व आईसी चैंपियन बैरेट ने उसके करीब 2 साल बाद द शील्ड के डेब्यू का जिक्र करते हुए कहा कि इस ग्रुप ने द नेक्सस से भी ज्यादा गहरी छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा:

"द शील्ड ने द नेक्सस से भी ज्यादा फेम हासिल किया। मैं मानता हूं कि शील्ड की रचना द नेक्सस से प्रेरणा लेकर की गई थी।"

youtube-cover

John Cena ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को सबसे महान रेसलर बताया

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस अब भी WWE में काम कर रहे हैं। इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल क्रमशः रेंस और रॉलिंस के पास है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ट्राइबल चीफ मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं

जॉन सीना ने हाल ही में हुए Superstar Spectacle 2023 से पूर्व मीडिया से बात करते हुए कहा:

"मेरी नज़र में रोमन रेंस इतिहास के सबसे महान रेसलर हैं।"

अब रोमन रेंस को टीवी पर नज़र आए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस ने Payback 2023 के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया था। इसके अलावा जॉन मोक्सली की बात करें तो उन्होंने All Out 2023 में ऑरेंज कैसिडी को हराकर AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीती थी

Quick Links

App download animated image Get the free App now