WWE Legend On Cody Rhodes Absence: WWE WrestleMania 41 कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए खास नहीं रहा था। वहां पर उन्हें जॉन सीना के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था। कोडी का टाइटल रन 378 दिनों बाद खत्म हुआ। खैर हैरान करने वाली बात ये है कि तब से WWE टीवी पर कोडी नज़र नहीं आए हैं। अब उन्हें लेकर सभी को काफी चिंता सता रही है। WWE दिग्गज डच मेंटल ने अब उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।
Sportskeeda के The Wrestling Time Machine के होस्ट मैक डेविस के साथ हुए एपिसोड में डच मेंटल ने मैच अप के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि WWE द्वारा इतनी जल्दी जॉन सीना से टाइटल नहीं छीना जाएगा। उन्होंने कहा कि Backlash 2025 में जॉन सीना मैच जीतेंगे और अपनी बादशाहत जारी रखेंगे। मेंटल ने सवाला किया कि इस स्टोरी में कोडी रोड्स कहां हैं। वह कोडी के WrestleMania 41 में हार के बाद से नज़र नहीं आने को लेकर भी हैरान हैं। मेंटल ने कहा,
मुझे लगता है कि जॉन सीना मैच जीतेंगे। मेरा सवाल है कि कोडी रोड्स कहां हैं?
WWE दिग्गज ने दिया था बहुत बड़ा बयान
WWE Backlash 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच शानदार मैच होने की उम्मीद है। WWE रिंग में आठ साल बाद इनका मैच होगा। सीना को हराकर टाइटल अपने नाम करने की धमकी ऑर्टन दे चुके हैं। हाल ही में Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को लेकर बात की। उन्होंने बताया,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।