Dutch Mantell Spoke About Cody Rhodes Appearance : WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते ठीक रहा। मेन इवेंट में जबदस्त मजा आया। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने वापसी की और अपनी बात रखी। जनरल मैनेजर निक एल्डिस भी रिंग में मौजूद थे। रोड्स काफी गुस्से में लग रहे थे। वहीं ओवेंस ने अपना चतुराई भरा खेल जारी रखा। Royal Rumble 2025 में रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने की उम्मीद है। खैर पूर्व WWE मैनेजर और दिग्गज डच मेंटल ने रोड्स के ब्लू ब्रांड में अपीयरेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुकिंग पर सवाल उठाए हैं।
Saturday Night's Main Event में कोडी ने केविन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। शो ऑफ-एयर होने के बाद ओवेंस ने चैंपियन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। रोड्स की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। साथ ही साथ उनके गले में भी इंजरी आ गई थी। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए। इस हफ्ते अचानक SmackDown के अंत में कोडी ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे।
Smack Talk पॉडकास्ट में डच मेंटल ने सवाल किया कि गले में दिक्कत के बावजूद कोडी रोड्स ने ब्रेस क्यों नहीं पहना था। उन्होंने कहा कि कोडी अपनी इंजरी को ज्यादा दिखाते तो सही रहता। मेंटल ने ये भी कहा कि कोडी ने रिंग में आते ही पहले केविन ओवेंस पर हमला करना चाहिए था। दिग्गज के अनुसार,
मुझे लगा कि कोडी रोड्स की गर्दन में दिक्कत है। उनके पास कोई ब्रेस या कुछ भी नहीं था। बिना इस चीज के वो रिंग में आ गए। रिंग में आकर उन्होंने अपनी बातें कहीं। अगर वो रेसलिंग कर सकते थे तो उन्होंने आगे बढ़कर केविन ओवेंस के ऊपर हमला क्यों नहीं किया?
क्या WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स कर पाएंगे टाइटल रिटेन?
केविन ओवेंस लगातार कोडी रोड्स की गर्दन को निशाना बना रहे हैं। SmackDown में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। हील के रूप में केविन काफी खतरनाक लग रहे हैं। कोडी का पीछा आसानी से वो छोड़ने वाले नहीं है। ओवेंस के पास Royal Rumble 2025 में टाइटल जीतने का मौका होगा। उनके द्वारा जरूर कड़ी चुनौती रोड्स को दी जाएगी। अब देखना होगा कि द अमेरिकन नाईटमेयर अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर पाएंगे या नहीं।