Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। इस मैच का अंत अच्छे से नहीं हुआ। DQ के जरिए लैश्ले की जीत हुई। फैंस इस मैच के अंत से बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए। वहीं पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉबी और ब्रॉक के बीच ये मुकाबला अच्छा हुआ। ऐसा लगा था कि एक अच्छा नतीजा सामने निकल कर आएगा लेकिन ये नहीं हो पाया। लैश्ले ने लैसनर को हर्ट लॉक में फंसा लिया था। इससे बचने के लिए लैसनर ने उन्हें लो ब्लो मार दिया। रेफरी ने मैच DQ कर दिया और बॉबी की जीत हो गई। मैच के बाद भी लैसनर ने रेफरी और लैश्ले पर खतरनाक अटैक किया।
Jim Cornette Experience के हालिया एपिसोड में कार्नेट ने इस मैच को लेकर कहा,
अगर आपके पास अच्छा अंत नहीं है तो इस तरह के घटिया मैचों की बुकिंग नहीं करनी चाहिए। आप इस तरह के मैच को प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक कर रहे हैं, इसके बाद ऐसा अंत दे रहे हैं, लोगों का भरोसा टूट जाता है। अगली बार ऐसे मैच बुक करने चाहिए जिसे लोग देखना पसंद करें। आप छोटा मैच तय करें, या मैच में कुछ भी करें लेकिन निर्णय किसी के फेवर में जरूर जाना चाहिए।
वैसे कुछ हद तक कॉर्नेट ने सही बयान दिया है। DQ का मतलब होता है कि आपने दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर बना दिया। फैंस इस तरह के मुकाबले देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।
WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का होगा बड़ा मुकाबला
ब्रॉक लैसनर की बुकिंग WrestleMania 39 के लिए भी खराब तरह से की जा रही है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ओमोस ने मेनिया में लैसनर को मैच के लिए चुनौती दी। ये बात MVP ने उनकी तरफ से कही। अगले हफ्ते लैसनर आकर इस चुनौती का जवाब देंगे। ये बात तय है कि लगभग मैच पक्का हो गया है। फैंस इस मुकाबले को देखना शायद पसंद नहीं करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।