WWE के पूर्व चैंपियन ने John Cena के साथ हुई बात का किया खुलासा, जानिए किस कारण हुई दोनों रेसलर्स के बीच दोस्ती

john cena carmelo hayes
जॉन सीना ने हाल ही में NXT में अपीयरेंस दिया था

WWE: जॉन सीना (John Cena) ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था, जहां उन्होंने कर्ट एंगल (Kurt Angle) के प्रोमो में इंटरफेयर कर "Ruthless Aggression" की आइकॉनिक लाइन बोली थी। जॉन हाल ही में NXT में नज़र आए, जहां वो ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ मैच में कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) के कॉर्नर पर मौजूद रहे।

उस मैच में हेज ने ब्रेकर पर जीत हासिल की थी। वहीं मुकाबले में जीत के बाद कार्मेलो हेज ने महान रेसलर द अंडरटेकर के साथ भी खास मोमेंट शेयर किया था। अब पूर्व NXT चैंपियन हेज ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी John Cena से क्या बात हुई थी।

कार्मेलो हेज ने सोशल मीडिया पर अपनी और जॉन सीना की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:

"हम दोनों 'Ruthless Aggression' के कारण ही अच्छे दोस्त बन पाए हैं।"

आपको याद दिला दें कि जॉन WWE में 'Ruthless Aggression' एरा के हीरो बनकर उभरे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्मेलो हेज को इससे क्या फायदा मिलता है। फिलहाल ये जरूर कहा जा सकता है कि हेज और ब्रेकर मेन रोस्टर पर खूब सफलता प्राप्त करने की काबिलियत रखते हैं।

WWE NXT के ऑफ-एयर होने के बाद Carmelo Hayes और The Undertaker ने आइकॉनिक पोज़ दिया

WWE NXT के हालिया एपिसोड में द अंडरटेकर की एंट्री ने सबको चौंका दिया था, जिन्होंने प्रोमो कट करने से पहले ब्रॉन ब्रेकर को जोरदार चोकस्लैम का स्वाद चखाया था। इस दौरान उन्होंने मैट पर पड़े ब्रेकर को सलाह भी दी और क्राउड ने भी इस सैगमेंट को खूब इंजॉय किया था।

शो के ऑफ-एयर होने के बाद अंडरटेकर और हेज ने ऑडियन्स में मौजूद लोगों से बात की और बैकस्टेज जाते हुए एंट्रेंस रैम्प पर आइकॉनिक पोज़ देते हुए फैंस का दिल जीता था। NXT में हेज और ब्रेकर की सफलता को देखकर पता चलता है कि ये दोनों सुपरस्टार्स मेन रोस्टर पर भी अच्छा कर सकते हैं।

youtube-cover

यहां तक कि शॉन माइकल्स भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर WrestleMania को हेडलाइन करेंगे। खैर हेज को NXT के एपिसोड में 2 दिग्गजों से सराहना मिलना दर्शा रहा है कि उनका भविष्य शानदार रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications