2024 Royal Rumble मैच जीतने वाले WWE Superstar का नाम पूर्व चैंपियन ने बताया, 10 दिनों बाद दिग्गज रचेगा इतिहास?

bayley may win wwe womens royal rumble match 2024
जानिए WWE में कौन बनेगा 2024 विमेंस Royal Rumble मैच का विजेता?

WWE: WWE Royal Rumble 2024 में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच एक बार फिर फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार रहेंगे। विमेंस रंबल मैच के लिए बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत कई बड़े नामों का ऐलान हो चुका है। अब पूर्व NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Straton) ने इस मैच के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नन्हें फैन ने टिफनी स्ट्रैटन से पूछा कि उन्हें छोड़कर इस साल विमेंस Royal Rumble मैच को जीतने का बड़ा दावेदार कौन है। उन्होंने बेली की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा:

"शायद बेली ऐसा कर पाएं। मैं कोई वादा नहीं कर रही, लेकिन बेली के लिए SmackDown में परिस्थितियां अच्छी नहीं रही हैं।"

टिफनी पिछले करीब तीन सालों से WWE में काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से उनका मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हो पाया है। वो एक बार NXT विमेंस चैंपियन रही हैं और कुछ समय पहले बैकी लिंच के हाथों उनके टाइटल रन का अंत हुआ था। उन्हें भी विमेंस रंबल मैच में एंट्री लेते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने Tiffany Stratton को लेकर किया बड़ा दावा

आपको याद दिला दें कि साल 2022 में मासे और मानसूर के साथ आकर एलए नाइट ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स नाम का फैक्शन बनाया था। नाइट के ग्रुप छोड़ने के बाद मैक्सिन डुप्री ने इस टीम को जॉइन किया। अब Cafe de Rene पॉडकास्ट पर मासे और मानसूर ने मैक्सिन को लेकर बड़ा दावा किया और बताया कि उनकी जगह पर पहले टिफनी स्ट्रैटन को लाया जाना था।

उन्होंने कहा:

"मैंने सोचना शुरू किया कि NXT में ऐसा कौन सा रेसलर है जिसे वो चुन सकते हैं। हमारे साथ एक खूबसूरत फीमेल रेसलर को जोड़ा जाना था। सिडनी (मैक्सिन डुप्री) मेरी बहन की अच्छी दोस्त रही हैं, जो परफॉर्मेंस सेंटर में एकसाथ ट्रेनिंग कर रही थीं। मुझे आइडिया आया था कि उसके लिए सिडनी या फिर टिफनी स्ट्रैटन को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन स्ट्रैटन के नाम को इस आइडिया से हटा दिया गया था। मुझे याद है कि स्क्रीन पर आने से शायद 3 दिन पहले ही हमें पता चला था कि मैक्सिन को हमारे साथ जोड़ा जाएगा।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now