ये तो साफ है कि WWE और AEW अब एक बड़ी दुश्मन कंपनी बन चुकी है। WWE जिनको भी रिलीज करती है उसको AEWअपने साथ जोड़ लेता है। अप्रैल महीन के वक्त WWE ने कोरोना वायरस के कारण आई मंदी के चलते सुपरस्टार्स, रेफरी, प्रोड्यूसर समेत कोच को बाहर निकाला था। कुछ रेसलर्स ने AEW को ज्वाइन किया तो अब रेफरी भी जुड़ गए हैं।ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती हैWWE में लगभग 31 साल काम कर चुके माइक किओडा को AEW की रिंग में काम करते हुए देखा गया। माइक AEW TNT चैंपियनशिप मैच में रेफरी थे। ये मैच कोडी रोड्स और स्कोर्पिंयन स्काई के बीच हुआ था। बता दें कि इस मैच को कोडी रोड्स ने पिन फॉल के जरिए जीत लिया.The legendary referee Mike Chioda will be calling the action!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/KeHw9NQ3kC— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 13, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखाIt was almost over!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/WEgnCv6AYT— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 13, 2020WWE में रहा है माइक का लंबा करियरमाइक किओडा ने करीब 31 सालों तक WWE में रेफरी की भूमिका निभाई थी। ये लगभग उतना ही टाइम है, जितने टाइम से द अंडरटेकर WWE का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई सारे लैजेंड्स को आते और जाते देखा है। माइक किओडा पहली बार 1989 में WWE में नजर आए थे। जिसके बाद से उन्होंने कई सारे ऐतिहासिक मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई थी।उन्होंने WWE के लिए रेसलमेनिया 14 में शॉन माइकल्स vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑर्टन, आर्मागेडन 1999 में ट्रिपल एच vs विंस मैकमैहन, रेसलमेनिया 18 में हल्क होगन vs द रॉक के मैचों में रेफरी की भूमिका अदा की थी।जानकारी के लिए बता दें कि माइक 2003, स्मैकडाउन में हुए मैच में रेफरी बने थे, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लेक्स मारकर रिंग को तोड़ दिया था। रेसलमेनिया 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मेन इवेंट मैच में भी यही रेफरी थे, जिसमें सैथ ने अपना MITB कैश इन कर दिया था। उन्होंने रेसलमेनिया 15 में स्टोन कोल्ड और द रॉक के मैच को भी ऑफिशिएट किया। इसके अलावा भी उन्होंने अनगिनत यादगार मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। इसके इलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शोडाउन में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच में रेफरी का काम किया था।खैर, माइक ने AEW के साथ अपने रेसलिंग बिजनेस की नई पारी शुरु कर ली है। माइक को WWE के महान रेफरी में से एक माना जाता था। अब देखना होगा कि AEW में माइक का करियर कैसा रहता है.