Former WWE Star Predict Royal Rumble Match Winner: WWE Royal Rumble 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। शो में होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कई दिग्गज जीतने वाले सुपरस्टार के नाम को प्रेडिक्ट कर चुके हैं। मेंस रंबल मैच में जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार एडन इंग्लिश ने अब विमेंस रंबल मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि मेन रोस्टर में डेब्यू के 13 साल बाद नेओमी इस बार इतिहास रच सकती हैं।
नेओमी का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है। लंबे समय से वो WWE में काम कर रही हैं। अनुभव के मामले में वो बहुत आगे हैं। मौजूदा समय में भी उनके काम से सभी खुश हैं। साल 2012 में उन्होंने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। 2 बार उन्होंने इसके बाद SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हासिल की। वहीं साल 2022 में साशा बैंक्स के साथ WWE विमेंस टैग टीम टाइटल पर भी कब्जा जमाया। नेओमी ने 2023 में TNA में भी अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी।
Rebooked Wrestling पॉडकास्ट को हाल ही में पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन एडन इंग्लिश ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने वहां पर आगामी Royal Rumble इवेंट को लेकर चर्चा की। इंग्लिश ने कहा कि विमेंस रंबल मैच की विजेता नेओमी बन सकती हैं। एडन के अनुसार,
मुझे लगता है कि नेओमी वो हैं जिसे अभी तक हमने लिस्ट में नहीं देखा है। WWE में वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। हाल ही में उन्होंने कुछ बड़ी जीतें भी हासिल की हैं। मुझे लगता है कि ये उनका साल हो सकता है। उन्होंने हमेशा अच्छा काम किया है तो उन्हें खास पल दिया जा सकता है।
WWE Royal Rumble 2025 में होगा बहुत बड़ा लैडर मैच
Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी इस समय बहुत ही खतरनाक चल रही है। इस बार लैडर मैच सभी को देखने को मिलने वाला है। दोनों एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। केविन हील के रूप में अच्छा कार्य कर रहे हैं। देखना होगा कि कोडी उनके खिलाफ टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं।