Cody Rhodes-Kevin Owens Huge Brawl: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में तहलका मचा। शो की शुरुआत और मेन इवेंट में दो कट्टर दुश्मनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल हो गया। वो एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। इसी बीच यह दोनों ही स्टार्स टेबल पर धराशाई हो गए और फिर ऑफिशियल्स को आकर उन्हें चेक करना पड़ा।
SmackDown की शुरुआत में पॉल हेमन और कोडी रोड्स के सैगमेंट में केविन ओवेंस ने दखल दिया। ओवेंस फैंस के बीच थे और कोडी उनकी बातों से तंग आकर उनपर हमला करने चले गए। केविन और कोडी फैंस के बीच ही लड़ने लग गए और सिक्योरिटी उन्हें अलग नहीं कर पाए। केविन की हालत खराब करने के बाद रोड्स दोबारा एरीना में आ गए। कोडी रोड्स का मेन इवेंट में मैच हुआ। वो टैग टीम मैच में जिमी उसो के साथ काम करते हुए नज़र आए, जहां उनका सामना जेकब फाटू और टामा टोंगा से देखने को मिला।
यह मैच अच्छा रहा और अंतिम कुछ मोमेंट में केविन ओवेंस आ गए, कोडी उनसे लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। जिमी अकेले पड़ गए और ब्लडलाइन ने फायदा उठाकर मैच जीत लिया। सभी को लगा कि यहां पर शो खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं था। केविन ओवेंस और कोडी रोड्स बैकस्टेज ब्रॉल करते हुए दोबारा एरीना में आए। वो एंट्रेंस के पास मौजूद टेक्निकल एरिया में चले गए। यहां वो लड़ते हुए एक बॉक्स पर चढ़ गए। केविन का इसी बीच पलड़ा भारी था लेकिन कोडी पलटवार करते हुए केविन को धक्का देकर टेबल पर जा गिरे। इसी के चलते केविन और कोडी दोनों ही धराशाई हो गए। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें चेक किया।
WWE Royal Rumble 2025 में होगा धमाकेदार मैच
Royal Rumble 2025 के लिए कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक हो गया है। दोनों के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा और वो यहां जीतने के लिए सभी हदें पार सकते हैं। इस इवेंट से पहले ही दोनों का लगातार बवाल करना यह साबित करता है कि उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा।