'Backlash 2025 में Dominik Mysterio की हार नहीं होगी'- पूर्व WWE सुपरस्टार ने किया बहुत बड़ा दावा

WWE
रिंग में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio vs Penta: WWE Backlash 2025 बहुत ही शानदार होने वाला है। कंपनी ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। शो में कुल पांच मुकाबले देखने को मिलेंगे। डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पेंटा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच को लेकर भी सभी उत्साहित हैं। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि जीत किसकी होगी। पूर्व WWE स्टार एडन इंग्लिश ने अब इस मैच को लेकर बड़ा प्रेडिक्शन किया है।

Ad

पिछले महीने WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा, फिन बैलर और ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मिस्टीरियो ने अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया था। उन्होंने अपने करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल की। WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में भी मिस्टीरियो ने पेंटा को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। वहां पर जेडी मैकडॉना ने वापसी कर मिस्टीरियो की जीत में मदद की थी।

REBOOKED पर एडन इंग्लिश ने पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा,

मुझे नहीं लगता कि ये अच्छा होगा। मुझे नहीं लगता कि ये दिमाग उड़ाने वाला होगा। मुझे नहीं लगता कि ये मजबूत होगा। मुझे नहीं लगता है कि पेंटा से डॉमिनिक मिस्टीरियो हारेंगे। मिस्टीरियो बड़ी जीत के बाद चर्चा में हैं तो अभी उनका हारना मुश्किल है।

youtube-cover
Ad

WWE Backlash 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच भी होगा मैच

Backlash 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन भी एक्शन में दिखेंगे। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसका इंतजार भी सभी फैंस कर रहे हैं। REBOOKED को दिए गए इंटरव्यू में एडन इंग्लिश ने सीना और ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि जॉन सीना से ज्यादा अच्छा काम रैंडी ऑर्टन करेंगे। आप खराब फिनिश से इस बार नहींं बच पाएंगे। रैंडी ऑर्टन नेचुरल हील हैं। वो लंबे समय तक हील ही रहेंगे। इस कारण से वो जॉन सीना को इतना परेशान कर देंगे कि वो रफ्तार पकड़ लें। इससे सीना को जीत मिल सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications