John Cena vs Randy Orton: WWE Backlash 2025 के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। वहां पर जॉन सीना (John Cena) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुकाबले में कुछ भी बवाल हो सकता है। अभी तक जीत के प्रबल दावेदार सीना ही माने जा रहे हैं। हालांकि, ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। खैर पूर्व WWE स्टार एडन इंग्लिश ने अब इनके मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।
REBOOKED पॉडकास्ट पर एडन इंग्लिश ने कहा कि रैंडी ऑर्टन की नॉर्मल हील रणनीति जॉन सीना को उकसाएगी। उन्होंने कहा कि ये राइवलरी सीना को उनके सामान्य चाल से परे अपने प्रदर्शन को बढ़ाने और जीत हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी। इंग्लिश के अनुसार,
मुझे लगता है कि जॉन सीना से ज्यादा अच्छा काम रैंडी ऑर्टन करेंगे। आप खराब फिनिश से इस बार नहींं बच पाएंगे। रैंडी ऑर्टन नेचुरल हील हैं। वो लंबे समय तक हील ही रहेंगे। इस कारण से वो जॉन सीना को इतना परेशान कर देंगे कि वो रफ्तार पकड़ लें। इससे सीना को जीत मिल सकती है।
WWE दिग्गज विंस रूसो ने भी दी थी अपनी खास प्रतिक्रिया
कुछ समय पहले Sportskeeda Wrestling पर विंस रूसो ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच चल रही स्टोरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैच में ऑर्टन के जीतने के कोई चांस नहीं हैं। उन्होंने जॉन सीना को विजेता घोषित कर दिया था। विंस रूसो के अनुसार,
इस मैच को बुक करना काफी मुश्किल है। ये बहुत पूर्वानुमानित है। मुकाबला सेंट लुईस में होगा। इस वजह से मैच रखा गया है। आप जानते हैं कि ऑर्टन के जीतने का कोई चांस नहीं है।