21 अप्रैल को पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 को इंफेक्शन कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। अब इस पूर्व WWE स्टार ने अपनी हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। साल 2020 के अंत में EC3 कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस वजह से EC3 को दो इंफेक्शन हो गए थे। पहला इंफेक्शन उनके पांव में हो गया था और दूसरा उन्हें मैैच के दौरान कट पड़ गया था उसमें इंफेक्शन हो गया था।यह भी पढ़ें- "WWE टाइटल हारने के बाद भी जॉन सीना ने हर पल का मजा लिया और निगेटिव फैंस से भी प्यार किया"पूर्व WWE सुपरस्टार ने अपनी हेल्थ पर दिया अपडेटWWE में EC3 का डेब्यू शानदार अंदाज में हुआ था लेकिन बाद में उन्हें पुश नहीं मिला था। WWE द्वारा पुश ना देने के कारण फैंस भी काफी नाराज हो गए थे। EC3 ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबा ब्लॉग लिखकर अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है।यह भी पढ़ें- रोमन रेंस को 6 फुट के WWE दिग्गज ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए ललकारा, कहा-टाइटल लेकर रहूंगा View this post on Instagram A post shared by ec3 (@therealec3)पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने बताया कि उनका इंफेक्शन एंटीबायोटिक दवाओं के कारण ठीक हो रहा है। EC3 ने कहा कि वो इन चीजों की वजह से किसी अन्य एक्टिविटी को छोड़ नहीं रहे हैं। इस सुपरस्टार ने बताया कि उनके ऑर्म के अलावा बॉडी के पार्ट्स में सूजन पैदा हो गई है। EC3 को काफी समय से दिक्कत हो रही है और बॉडी में उनके काफी दिक्कत हो रही है। हॉस्पिटल में अब उन्हें कई दिन हो गए है लेकिन अभी भी उनकी तबियत पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस का बुरा हाल करने का किया गया दावा, जॉन सीना की वापसी का ऐलान?Si https://t.co/6vNEsinwHh— ec3 (@therealec3) April 17, 2021ECE की हालत अभी ठीक नहीं है और उन्हें सही होने में काफी समय लगेगा। अपने ब्लॉग में उन्होंने इस बीच हुई दिक्कतों के बारे में भी बताया है। फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये सुपरस्टार ठीक हो जाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।