ECW One Night Stand 2006 में जॉन सीना(John Cena) और रॉब वैन डैम(Rob Van Dam) के बीच WWE टाइटल मैच हुआ था। WWE दिग्गज पॉल हेमन(Paul Heyman) ने इस मैच को लेकर अपना बयान दिया है। इन दोनों दिग्गजों के बीच हुआ ये मैच काफी ऐतिहासिक मैच हुआ था। WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम ने जॉन सीना के ऊपर मनी इन द बैंक कैश इऩ किया था। ये मैच ऐसा था जहां एरीना में सभी जॉन सीना की जीत के खिलाफ थे और फैंस बैनर तक लेकर आए थे। यह भी पढ़ें:3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर पॉल हेमन का बड़ा बयानMetro को हाल ही में WWE दिग्गज पॉल हेमन ने जॉन सीना की जमकर तारीफ की। पॉल हेमन ने कहा, यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वालेे संभावित यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासाजॉन सीना ने इस क्राउड का सामना बहुत अच्छे से किया था और ऐसा शायद कोई नहीं कर पाता है। लाइव क्राउड के सामने इस तरह का परफॉर्मेंस बहुत काम लोग ही कर पाते हैं। मुझे लगता है कि जॉन सीना ने WWE टाइटल खोने के बाद भी हर पल का मजा लिया और इससे प्यार किया। इस तरह की लाइव ऑडियंस को झेलने की क्षमता जॉन सीना के अलावा किसी में नहीं है। "RUTHLESS AGGRESSION."With those words the legendary career of @JohnCena began when he answered @RealKurtAngle's challenge on #SmackDown pic.twitter.com/dgxHiR4ATK— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 7, 2021WrestleMania 22 में रॉब वैन डैम ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। ECW One Night Stand में उन्होंने इसे कैश इन करने का ऐलान किया था। मैच के दौरान जॉन सीना के पक्ष में फैंस बिल्कुल भी नहीं थे। जॉन सीना ने अपनी टीशर्ट एंट्रेंस के दौरान फैंस के बीच फेंकी थी लेकिन उसे वापस कर दिया गया था। ये रात जॉन सीना के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहींं थी लेकिन सीना ने फैंस का सामना बहुत अच्छे से किया था। यह भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के मैच का किया ऐलान, भारतीय मूल के सुपरस्टार की करारी हार, ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला खुलासाI've been training extra hard for the part. https://t.co/1VJSxBMHU6— Rob Van Dam (@TherealRVD) July 28, 2017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।